12GB रैम के साथ वीवो Y75s 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
वीवो कंपनी ने Y सीरीज में एक और स्मार्टफोन वीवो Y75s 5G को शामिल किया है, जिसे अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB में पेश किया गया है। फोन की शुरूआती कीमत CNY 1,899 (करीब 21,700 रुपये) है। कंपनी ने स्मार्टफोन में फुल HD+ LCD डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप और 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है।
फोन में है 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
वीवो Y75s 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,480 पिक्सल, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 401ppi पिक्सल डेनसिटी है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन है, जिसमें बॉटम बेजल और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर है। पीछे की तरफ फोन में लंबवत कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को आइरिस और स्टाररी नाइट कलर में पेश किया गया है।
मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर से लैस है वीवो Y75s 5G
वीवो Y75s 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 11 आधारित ओरिजिन OS ओशन पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 5G, 3.5mm का एक हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
वीवो Y75s 5G के फ्रंट में है आठ मेगापिक्सल का कैमरा
वीवो Y75s 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.2 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट दिया गया है।
क्या है वीवो Y75s 5G की कीमत?
कंपनी ने वीवो Y75s 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,899 (लगभग 21,700 रुपये) कीमत तय की है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,200 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया है। यह जल्द ही बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किए जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें के वीवो Y75 लाइनअप का यह चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले वीवो Y75 5G, Y75 4G और Y75s 4G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतर होगा, जो कम कीमत में हाई स्टोरेज रैम वाला फोन चाहते हैैैं ।