200 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्च की उम्मीद
शाओमी कंपनी अपने लेटेस्ट सीरीज शाओमी 12T पर काम कर रही है। इस सीरीज में शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन का कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आया है। एक फ्रेंच वेबसाइट ने शाओमी 12T प्रो के कैमरा मॉड्यूल की इमेज रिवील की है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। आइए जानें, फोन में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
शाओमी 12T प्रो का कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक
Phoneandroid के मुताबिक, शाओमी 12T प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, जिसे सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर को सपोर्ट होगा। यह पिक्सल बिनिंग तकनीक की मदद से 50 मेगापिक्सल की तस्वीरें पेश करेगा।
शाओमी 12T प्रो में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले
शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, एक टिप्स्टर से पता चलता है कि यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भी आ सकता है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन रेडमी K50 अल्ट्रा के समान हो सकते हैं या इससे थोड़े अलग। बता दें, कंपनी ने अभी हाल ही में रेडमी K50 अल्ट्रा को लॉन्च किया है।
शाओमी 12T प्रो में होगा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकता है। इसमें फोन को अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकग्निशन ऑप्शन भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और एक टाइप-C पोर्ट शामिल किया जा सकता है।
शाओमी 12T प्रो में होगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12T प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन उम्मीद है फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानें क्या हो सकती है शाओमी 12T प्रो की कीमत
शाओमी 12T प्रो की शुरूआती कीमत लगभग 70,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और स्लिवर में आने की उम्मीद है। फोन को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में अगले महीने यानि सितंबर में पेश किया जा सकता है और उम्मीद है इसे भारतीय मार्केट में भी जल्द पेश किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिके थे।