WWDC 2022 इवेंट: क्या खास लेकर आएगी ऐपल? कैसे देख सकते हैं लाइवस्ट्रीम?
टेक कंपनी ऐपल का एनुअल इवेंट वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 सोमवार 6 जून से शुरू होने जा रहा है। इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में हुए सुधारों की जानकारी देगी और नए हार्डवेयर भी शोकेस कर सकती है। सामने आया है कि इस साल ऐपल इवेंट में iOS 16, आईपैडOS 16, मैकOS 13, वॉचOS 9 और टीवीOS 16 पेश करेगी। संकेत मिले हैं कि इसी इवेंट में कंपनी M2 चिप वाला मैकबुक एयर ला सकती है।
कितने बजे शुरू होगा ऐपल का इवेंट?
WWDC 2022 इवेंट का आयोजन 6 जून को सुबह 10 बजे (भारतीय समय के हिसाब से रात 10 बजकर 30 मिनट पर) किया जाएगा। इस इवेंट को ऐपल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। साथ ही इसका सीधा प्रसारण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऐपल टीवी ऐप और ऐपल डिवेलपर ऐप में भी किया जाएगा। आप यूट्यूब पर जाकर इस इवेंट के लाइवस्ट्रीम का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।
WWDC 2022 इवेंट में क्या होगा खास?
पिछले साल की तरह ही इस बार भी ऐपल अपने सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट्स की जानकारी इस इवेंट में देगी। इस आयोजन में iOS 16, आईपैडOS 16, मैकOS 13, वॉचOS 9 और टीवीOS 16 लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कीनोट के दौरान ऐपल नए मैक डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है। इनमें M2 चिप वाले मैकबुक एयर के साथ मैक मिनी और मैक प्रो मॉडल्स के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन
WWDC 2022 इवेंट में सबसे बड़ी घोषणा iOS 16 से जुड़ी हो सकती है। आईफोन के लिए आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशंस, i-मेसेज और हेल्थ ऐप को अपडेट्स दिए जा सकते हैं। कंपनी रीडिजाइन्ड ऐप आइकन्स के अलावा इंटरैक्टिव विजेट्स, बेहतर थीम ऑप्शंस और एक फ्लोटिंग ऐप विंडो ला सकती है। प्रीलोडेड कैमरा ऐप और लॉक-स्क्रीन में सुधार के अलावा ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलने से जुड़े संकेत भी मिले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल का सबसे बड़ा ऑफिस 'ऐपल पार्क' 175 एकड़ में फैला है और इसका आकार 40 फुटबॉल फील्ड्स जितना है। स्पेसशिप के आकार वाले इस ऑफिस में करीब 12,000 कर्मचारी एकसाथ काम कर सकते हैं।
बेहतर होगा मल्टी-टास्किंग का अनुभव
iOS 16 की तरह ही आईपैडOS 16 में भी ढेरों नए फीचर्स इस साल देखने को मिलेंगे। नए आईपैडOS वर्जन में यूजर्स को बेहतर मल्टी-टास्किंग अनुभव दिए जाने की उम्मीद है। ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन ने उनके पावर ऑन न्यूजलेटर में कहा है कि आईपैड यूजर्स को मैकOS जैसा मल्टी-टास्किंग अनुभव मिलने लगेगा। यूजर्स को ऐप विंडो का साइज बदलने और कई ऐप्स एकसाथ इस्तेमाल करने के विकल्प दिए जाएंगे।
सेटिंग्स ऐप को मिल सकता है अपग्रेड
मैकOS 13 से जुड़ी ज्यादा रिपोर्ट्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें भी कुछ बड़े और जरूरी बदलाव होने की उम्मीद की गई है। माना जा रहा है कि नया अपडेट सेटिंग्स ऐप में कई सुधार कर सकता है। वहीं, ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलने वाली प्रीलोडेड ऐप्स के डिजाइन और इंटरफेस में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैकOS 13 को मैमथ टाइटल मिल सकता है, जो सिएरा नेवाडा का एक क्षेत्र है।
वियरेबल्स में नया बैटरी सेविंग मोड
ऐपल वॉच यूजर्स के लिए WWDC 2022 इवेंट नया वॉचOS 9 ला सकता है। गरमन की मानें तो इस अपडेट के साथ 'ऐपल वॉच के डे-टु-डे ऑपरेशंस और नेविगेशन' में सुधार देखने को मिलेंगे। इसके अलावा वॉच हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हुए हेल्थ ऐप बेहतर ट्रैकिंग कर सकती है। ऐपल नया बैटरी सेविंग मोड इस OS में दे सकती है, जिसके साथ सभी वॉच फंक्शंस पूरी तरह काम करते रहेंगे, लेकिन कम बैटरी खर्च होगी।
टीवी से कंट्रोल कर पाएंगे बाकी ऐपल डिवाइसेज
टीवीOS 16 में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। यह कहना काफी होगा कि यूजर्स को ऐपल टीवी पर बनाए रखने के लिए ऐपल कुछ एडवांस्ड फीचर्स और सुधारों को इसका हिस्सा बनाएगी। सामने आया है कि ऐपल अपने होमOS को डेडिकेटेड स्मार्ट होम ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह लाएगी। संभव है कि ऐपल टीवी यूजर्स को टीवी की मदद से घर के बाकी स्मार्ट डिवाइसेज कंट्रोल करने का विकल्प दिया जाए।
आ सकते हैं नए मैक डिवाइसेज
ऐपल वैसे तो अपने हार्डवेयर डेडिकेटेड इवेंट्स मे लॉन्च करती है, लेकिन WWDC 2022 में नए मैक डिवाइसेज लॉन्च हो सकते हैं। सामने आया है कि कंपनी इन-हाउस M2 चिपसेट के साथ मैकबुक एयर ला सकती है। इसमें डिजाइन से जुड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा M1 चिप के मुकाबले, M2 कहीं बेहतर हो सकता है। इवेंट में हाई-एंड मैक मिनी और नए मैक प्रो के लॉन्च होने की उम्मीद भी की जा रही है।