नदी में गिर गया था युवक का आईफोन, 10 महीने बाद चालू हालत में मिला
अगर आपका फोन नदी में गिर जाए, तो उसके वापस मिलने और दोबारा काम करने की स्थिति में मिलने की आप शायद ही उम्मीद करेंगे। हालांकि, अगर आपके पास आईफोन हो, तो यह उम्मीद 10 महीने बाद भी बरकरार रह सकती है। एक अमेरिकी युवक का फोन 10 महीने बाद नदी से मिलने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि युवक का आईफोन इतने वक्त तक नदी में रहने के बावजूद काम कर रहा है।
बैचलर पार्टी के दौरान नदी में गिरा था फोन
BBC के मुताबिक, UK में रहने वाले ओवेन डेविस का आईफोन अगस्त, 2021 में एक बैचलर पार्टी के दौरान ग्लॉस्टरशर (UK) के सिंडरफोर्ड में वेइ नदी में गिर गया था। फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़कर ओवेन पार्टी के बाद अपने घर लौट गए। इस घटना के करीब 10 महीने बाद मिगेल पैकेओ ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया, जो अपने परिवार के साथ उसी नदी में नाव चलाने गए थे। यहां नाव चलाते वक्त उन्हें ओवेन का गुम हुआ आईफोन मिला।
मिगेल ने की आईफोन ओनर को खोजने की कोशिश
वेइ नदी में फोन मिलने के बाद मिगेल ने इसके ओनर का पता लगाने की कोशिश की और इस बारे में फेसबुक पर लिखा। उन्होंने BBC को बताया, "मुझे नहीं लगा था कि फोन काम का है।" फोन की हालत देखने के बावजूद मिगेल ने 'भावनात्मक पहलू को समझते हुए' उसे ठीक करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "अगर मेरा फोन खो जाए, जिसमें मेरे बच्चों की ढेर सारी तस्वीरें हों, तो मैं उसे वापस जरूर पाना चाहूंगा।"
चार्जिंग के बाद काम करने लगा डिवाइस
मिगेल को ऐपल डिवाइस ऑन होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन जब उन्होंने डिवाइस को सूख जाने के बाद चार्जिंग पर लगाया, तो वह हैरान रह गए। डिवाइस चार्ज होने लगा और इसे ऑन करने के बाद उन्हें स्क्रीन पर 13 अगस्त का स्क्रीनसेवर दिखा, जिसपर एक महिला और पुरुष की तस्वीर बनी थी। आईफोन से जुड़ी उनकी पोस्ट 4,000 से ज्यादा बार शेयर की गई और ओवेन के दोस्तों ने उनका फोन पहचानते हुए इसकी जानकारी मिगेल को दी।
10 महीने बाद वापस मिला पुराना फोन
डेविस ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है, जिसके चलते उन्हें मिगेल की पोस्ट नहीं दिखी। उनके दोस्तों ने बताया कि मिगेल को पिछले साल खोया आईफोन मिला है, जिसके बाद दोनों ने एकदूसरे से संपर्क किया। ओवेन डेविस ने कहा, "बैचलर पार्टी में मैं और मेरा पार्टनर छोटी नाव (कनोइ) चला रहे थे, जब मेरा पार्टनर खड़ा हो गया और हम नीचे गिर गए। मेरी पिछली पॉकेट में रखा फोन तभी नदी में गिर गया था।"
बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में दमदार होते हैं आईफोन
ऐपल के प्रीमियम डिवाइसेज बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में दूसरे विकल्पों के मुकाबले दमदार होते हैं। इसके अलावा ये डिवाइसेज IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। इस रेटिंग का मतलब होता है कि ये फोन 1.5 मीटर तक गहराई वाले साफ पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रहते हैं। हालांकि, अब सामने आया मामला चौंकाने वाला है कि यह डिवाइस महीनों पानी में रहने के बावजूद खराब नहीं हुआ और काम कर रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल आईफोन अब ग्लास बैक के साथ आने लगे हैं, जिनका फ्रेम मेटल का होता है। वहीं, पुराने आईफोन मॉडल पूरी तरह मेटल बैक के साथ आते थे, जिन्हें आसानी से नुकसान नहीं पहुंचता था।