क्या है कॉल मर्जिंग स्कैम? जानिए इससे कैसे बचें
क्या है खबर?
मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका सामने आया है, जिसे कॉल मर्जिंग स्कैम नाम दिया गया है।
इस स्कैम में पीड़ित खुद जालसाजों को वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के रूप में अपने बैंक अकाउंट की चाबी सौंप देता है। इसके बाद साइबर अपराधी एक झटके में उनका पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं।
आइये जानते हैं यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
तरीका
कैसे होता है यह स्कैम?
स्कैमर्स आपके दोस्त से नंबर मिलने का हवाला देते हुए जॉब, बिजनेस या किसी इवेंट के लिए आपको कॉल करते हैं। इसके बाद आपके फोन पर एक दूसरे नंबर से कॉल आता है।
ठग कहता है कि आपका दोस्त दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है। वह उस कॉल को मर्ज करने के लिए कहता है।
ऐसा करते ही आप बैंक के OTP वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाते हैं और OTP पता चलते ही वे आपका अकाउंट खाली कर देंगे।
बचाव
धोखाधड़ी से कैसे करें बचाव?
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी अज्ञात नंबरों के साथ कॉल मर्ज न करें। विशेष रूप से अपरिचित स्रोतों से कॉल मर्ज करने के लिए कहने पर हमेशा सतर्क रहें।
अगर, कोई आपके बैंक का प्रतिनिधि या कोई परिचित होने का दावा करता है, तो सुनिश्चित करें कि आप कोई भी कार्रवाई करने से पहले उनकी पहचान सत्यापित कर लें।
लेनदेन किए बिना कोई OTP मिलता है तो इस बारे में 1930 पर इसकी रिपोर्ट करें।