जीमेल अकाउंट कहां-कहां हो रहा इस्तेमाल? जानिए कैसे लगाएं पता
क्या है खबर?
वर्तमान में शायद ही कोई होगा, जिसका जीमेल अकाउंट न हो। इसका इस्तेमाल फाइल्स को दूसरों को भेजने के साथ स्टोर करने के लिए भी करते हैं।
इस पर सेव फाइल्स को किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है।
इसके लिए हम अलग-अलग डिवाइस पर लॉगइन कर लेते हैं, लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं। इससे डाटा चोरी और अकाउंट हैकिंग का खतरा रहता है।
आइए जानते हैं कैसे पता लगाएं जीमेल अकाउंट कहां-कहां उपयोग हो रहा है।
तरीका
कैसे लगाएं खोले गए जीमेल वाली सभी डिवाइस का पता?
इसके लिए सबसे पहले जीमेल खोलें और दांए कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो या जीमेल ID पर लॉगइन करें।
अब अपना गूगल अकाउंट मैनेज करने के लिए दिख रहे विकल्पों में से 'मैनेज योर गूगल अकाउंट' पर जाएं। इसके बाद नए पेज पर लिस्ट में से 'सिक्यूरिटी' का विकल्प चुनें।
इसके बाद आपको 'लॉगइन एक्टिविटी' में सभी डिवाइसेज की सूची दिख जाएगी, जिनमें अपका अकाउंट लॉगइन है। यहां से आप उन सभी डिवाइसेज से अपना अकाउंट लॉगआउट कर सकते हैं।
निगरानी
जीमेल अकाउंट पर ऐसे रखें निगरानी
आप अपने जीमेल अकाउंट की एक्टिविटी पर भी नजर रख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपऐ जीमेल में लॉगइन करें और फिर पेज पर सबसे नीचे तक स्क्रॉल करें।
इसके बाद 'लास्ट अकाउंट एक्टिविटी' विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पूरी सूची दिखेगी।
यहां आपको 'डिटेल्स' विकल्प नजर आए, जिस पर क्लिक करके आप लॉगइन करने का समय व तारीख देख सकते हैं। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से दूसरे डिवाइसेज से लॉगआउट कर सकते हैं।
सावधानी
भूलकर भी न करें ये गलतियां
गूगल अकाउंट में आपकी निजी और गोपनीय जानकारी होती है। कई बार हम अपने अकाउंट से डाटा एक्सेस करने के लिए किसी भी डिवाइस में लाॅगइन कर लेते हैं।
जल्दबाजी में हम लॉगआउट करना भूल जाते हैं। इससे किसी भी अनजान व्यक्ति का आपके अकाउंट तक पहुंचना आसान हो जाता है।
वह आपके अकाउंट में सेव डाटा काे चाेरी कर इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इससे बचने के लिए समय-समय पर अपनी लॉगइन डिटेल चेक करते रहें।