LOADING...
स्मार्टफोन को इन जगहों पर रखना हो सकता है खतरनाक, जानिए क्या होगा 
स्मार्टफोन को पेंट की पिछली जेब में रखना खतरनाक हो सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

स्मार्टफोन को इन जगहों पर रखना हो सकता है खतरनाक, जानिए क्या होगा 

Jan 14, 2025
06:07 am

क्या है खबर?

स्मार्टफोन वर्तमान में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इस कारण इसे हर वक्त साथ रखना लोगाें की आदत बन चुकी है। इस कारण हम फोन को कहीं भी रख देते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मार्टफोन को गलत तरीके से या गलत जगह पर रखना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे फोन खराब होने के साथ आप बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। आइए जानते हैं आपको कहां-कहां स्मार्टफोन को रखने से बचना चाहिए।

पेंट की जेब 

पेंट की इस जेब में कभी न रखें फोन

स्मार्टफोन को पेंट की पिछली जेब में कभी नहीं रखना चाहिए। दरअसल, इसकी लिथियम-आयन बैटरी अत्यधिक दबाव, गर्मी या पंचर होने पर फट सकती है। पैंट की पिछली जेब में रखने से बैठते समय फोन पर दबाव पड़ता है। इससे बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है और फोन में विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है। पिछली जेब में फोन तक हवा नहीं पहुंचने से उसके ओवरहीट हाेने से बैटरी और फोन को नुकसान हो सकता है।

अनदेखी 

फोन चार्ज करते समय नहीं करें यह गलती

कई लोग सोते समय भी अपना फोन पास रखते हैं। इसके लिए वे फोन को तकिए के नीचे रख लेते हैं, जिससे अगर फोन में कोई खराबी हुई या ओवरहीट हुआ तो फटने का खतरा रहता है। इसके अलावा फोन से निकलने वाली रेडिएशन भी स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। फोन चार्ज करते समय इसके ऊपर कुछ भी रखा और अत्यधिक गर्मी और सर्दी के दौरान इसे गाड़ी के ग्लव कम्पार्टमेंट में रखना ठीक नहीं रहता।