क्या आपके फोन में भी जल रही है छोटी-सी लाइट? चोरी हो सकता है डाटा
क्या है खबर?
साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्मार्टफोन का उपयोग करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है। कब आपका फोन हैकर्स के निशाने पर आ जाए पता भी नहीं चल पाता।
बहुत कम लोगों को पता है कि एक छोटी-सी लाइट से आप पता लगा सकते हैं कि आपके फोन से कोई जानकारी चोरी हो रही है या नहीं।
आइये जानते हैं फोन की नोटिफिकेशन लाइट्स से कैसे पता लगाएं आपका फोन हैक हो गया है।
मतलब
क्या है इन लाइट्स का मतलब?
सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाएं या बांए किनारे पर छोटी-सी नोटिफिकेशन लाइट्स होती है, जो हर वक्त नजर नहीं आती है।
कभी ये हरी तो कभी लाल या नारंगी रंग में चमकती हुई नजर आती है, लेकिन बहुत लोगों को इनका मतलब पता होगा।
हरी लाइट कैमरा और माइक्रोफोन ऑन होने पर दिखती है, जबकि नारंगी लाइट केवल माइक्राफोन इस्तेमाल होने और लाल बत्ती बैटरी लो होने पर दिखाई देती है।
सावधानी
ऐसा हो रहा है तो हो जाएं सावधान
हरी और नारंगी बत्ती जलने का मतलब है कि कोई ऐप आपके मोबाइल और माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। अगर, किसी ऐप का इस्तेमाल करते समय ये जल रही हैं तो सामान्य बात है।
आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसके बावजूद भी आपको हरी-नारंगी लाइट्स जलती दिख रही है तो साफ है कि कोई आपका डेटा चोरी कर रहा है।
हैकर माेबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड कर बैंकिंग जानकारी चुराकर बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
बचाव
हैकिंग से कैसे बचें?
अगर, आप इससे बचना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं और 'परमिशन' विकल्प सर्च कर उसमें 'परमिशन मैनेजर' पर क्लिक करें।
यहां पर 'कैमरा' और 'माइक्रोफोन' विकल्प में जाकर उन ऐप्स का पता लगा सकते हैं, जिनके पास इनका एक्सेस है।
अब किसी भी ऐप पर क्लिक कर आप पहले विकल्प 'अलाउ ओनली वाहिल यूजिंग ऐप' विकल्प को ऑन कर दें। इसके बाद केवल ऐप का इस्तेमाल करने पर ही कैमरा और माइक्रोफोन इस्तेमाल होगा।