जियो ने अंतरराष्ट्रीय मिस्ड कॉल स्कैम को लेकर किया आगाह, जानिए कैसे बचें
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक नए तरह के धोखाधड़ी के बारे में सतर्क किया है। अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल के जरिए लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।
अगर, आप इन नंबरों पर वापस कॉल करते हैं तो आपके फोन बिल में बहुत ज्यादा शुल्क लग सकता है या आपका रिचार्ज बैलेंस मिनटों में खत्म हो सकता है।
आइये जानते हैं आप इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं।
तरीका
कैसे हो रहा है स्कैम?
प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम में यूजर्स को अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल आते हैं। अगर, यूजर इन नंबरों पर कॉल बैक करता है, तो उसे प्रीमियम रेट सर्विस से जोड़ा जाता है।
इस सर्विस पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट बहुत ज्यादा चार्ज लगता है।
इस धोखाधड़ी में आपको ऐसे नंबरों से मिस्ड कॉल आते हैं, जिनके देश कोड को आप आसानी से नहीं पहचान पाएं और आप इसे असली कॉल समझकर उनके झांसे में आ सकें।
बचाव
इस तरह धोखाधड़ी से बचें
जियो ने सुझाव दिया है कि '+91' के अलावा किसी अन्य देश कोड वाले नंबरों पर कॉल का जवाब नहीं दें, जब तक कॉल करने वाले का पता न चल जाए।
संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नंबरों से बार-बार कॉल से बचने के लिए उन्हें फोन में ब्लॉक कर सकते हैं।
इसके अलावा, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय अज्ञात स्रोतों से आने वाले कॉल का जवाब न देने और कॉलबैक न करने की सलाह दी है। साथ ही परिचितों को इस बारे में जरूर बताएं।