
त्योहारी सीजन में ऐसे ठगी कर रहें जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
भारत में त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बड़ी सेल हो रही है, जहां ग्राहकों को कई उत्पादों पर भारी छूट मिल रही है।
इस बीच साइबर जालसाज इन दिनों काफी सक्रिय हैं और साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
इस समय एक नया घोटाला फ्लिपकार्ट यूजर्स को निशाना बना रहा है, जिसमें जालसाज फ्लिपकार्ट पे लेटर के नाम पर OTP मांग रहे हैं और ठगी कर रहे हैं।
ठगी
इस तरह ठगी कर रहें जालसाज
फ्लिपकार्ट का पे लेटर सिस्टम ग्राहकों को बाद में भुगतान करने की सुविधा देता है।
जालसाज अब इस सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। वे लोगों को कॉल करके खुद को फ्लिपकार्ट के ग्राहक सेवा कर्मचारी बताकर कहते हैं कि उनके अकाउंट में संदिग्ध लेनदेन हुआ है।
इसके बाद, वे OTP मांगते हैं और अगर लोग OTP शेयर करते हैं, तो धोखेबाज उनके फ्लिपकार्ट अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने बताया है कि कंपनी कभी भी OTP नहीं मांगती।
सुरक्षा
OTP स्कैम से कैसे बचें?
OTP स्कैम से बचने के लिए अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। बैंक या ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क करने के लिए हमेशा उनकी आधिकारिक वेबसाइट या फोन नंबर का इस्तेमाल करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कॉल या मैसेज में अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा न करें। कभी भी OTP दूसरों को न बताएं, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।