Page Loader
जीमेल अकाउंट रिकवरी के नाम पर ठगी कर रहे हैं जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित
जीमेल अकाउंट रिकवरी के नाम पर ठगी कर रहे हैं जालसाज (तस्वीर: पिक्साबे)

जीमेल अकाउंट रिकवरी के नाम पर ठगी कर रहे हैं जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित

Oct 14, 2024
12:34 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रहे हैं। हाल ही में साइबर अपराध ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाज जीमेल यूजर्स से ठगी करने के लिए अकाउंट रिकवरी का रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। टेक ब्लॉगर सैम मिट्रोविक ने हाल ही में इस तरह की ठगी के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि यूजर्स कितनी आसानी से इस AI-आधारित ठगी का शिकार बन सकते हैं।

ठगी

ऐसे ठगी करते हैं जालसाज

यह ठगी एक नोटिफिकेशन से शुरू होती है, जिसमें आपसे जीमेल अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट को स्वीकृत करने के लिए कहा जाता है। आग आप इसे अस्वीकार करते हैं, तो कुछ मिनट बाद एक फोन कॉल आती है, जो आधिकारिक गूगल नंबर जैसी लगती है। कॉल करने वाला व्यक्ति पेशेवर की तरह बात करता है और आपके अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित करता है। इसके बाद वे नकली ईमेल भेजते हैं और व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते हैं।

सुरक्षित

कैसे रहें इस ठगी से सुरक्षित?

जीमेल यूजर्स को ऐसे रिकवरी अनुरोध स्वीकार नहीं करने चाहिए जिन्हें उन्होंने नहीं बनाया है, क्योंकि ये संकेत दे सकते हैं कि उनका अकाउंट ठगी में निशाने है। गूगल से आने वाले फोन कॉल की सत्यता की जांच करें, क्योंकि गूगल कॉल नहीं करती। ईमेल एड्रेस की सावधानीपूर्वक जांच करें, और नियमित रूप से अपने अकाउंट की सुरक्षा गतिविधियों की समीक्षा करें। इन उपायों से यूजर्स इस बढ़ते AI वाली ठगी से सुरक्षित रह सकते हैं।