माेबाइल टावर धोखाधड़ी: लाखों कमाने के चक्कर में हो सकता है नुकसान, जानिए कैसे बचें
स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को अपने नेटवर्क में भी विस्तार करना पड़ रहा है। इसके लिए जगह-जगह मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें से कई निजी जमीन पर भी लगाए जा रहे हैं और इसके बदले टेलीकॉम कंपनियां भूमि मालिक को अच्छा खासा किराया देती है। इसका फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस तरह की धोखाधड़ी से आप कैसे बचें।
इस तरह से करते हैं धोखाधड़ी
साइबर अपराध करने वाले आपके घर की छत पर, खेत में या खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए कॉल या मैसेज करके आपको अपने जाल में फंसाते हैं। इसके लिए वो आपको हर महीने हजारों रुपये किराया और कई दूसरे फायदे देने का लालच देते हैं। कई लोग इनके बहकावे में आकर जरूरी दस्तावेज और जानकारी शेयर कर देते हैं। इतना ही नहीं उनकी ओर से मांगा गया रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ट्रांसफर कर अपना नुकसान करवा लेते हैं।
इस तरह से करें बचाव
धोखाधड़ी से बचने के लिए टावर लगाने के नाम पर आए कॉल पर भरोसा न करें, कोई भी जानकारी शेयर न करें और किसी भी तरह की राशि ट्रांसफर करने से बचें। आपको भरोसा दिलाने के लिए ठग NOC भेजते हैं, जो फर्जी होती है। इस तरह के कॉल को तुरंत ब्लॉक कर दें और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। दूरसंचार विभाग न तो वह टावर लगाने के लिए कॉल करता है और न ही NOC जारी करता है।