वायु प्रदूषण: AQI को ट्रैक करने के लिए करें इन ऐप्स का इस्तेमाल
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से हवा खराब हो गई है। इसकी बड़ी वजह बदलता मौसम, पटाखे, किसानों का पराली जलाना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। ऐसे में हर कोई अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए शहर की हवा का हाल जानना चाहता है। आइए हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स की जानकारी देते हैं, जिनकी मदद से आप अपने शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पता कर सकेंगे।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?
हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक इकाई है, जिसके आधार पर पता चला जाता है कि उस स्थान की हवा कितनी साफ है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी होती है, जिससे समझा जाता है कि उस स्थान की हवा में कितना प्रदूषण है। दरअसल, AQI में आठ प्रदूषक तत्वों को देखा जाता है कि उनकी मात्रा कितनी है। जिसके आधार पर एक नंबर दिया जाता है। जितना ज्यादा नंबर, उतनी ज्यादा अशुद्ध हवा।
0-50 के AQI को माना जाता है सबसे अच्छा
CPCB के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में 0 से 50 के बीच AQI को सबसे अच्छा और 51 से 100 तक को संतोषजनक श्रेणी में माना जाता है। इसी तरह 101 से 200 के AQI को मध्यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक को बहुत खराब का स्तर का माना जाता है। इसके अलावा 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसमें सांस लेना भी दूभर होता है।
DPCC ट्रैकिंग और SAFAR ऐयर ऐप्स
प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC): अगर आप केवल दिल्ली शहर में AQI को ट्रैक करना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको दिल्ली के किसी भी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता को ट्रैक करने की अनुमति देता है। SAFAR ऐयर ऐप: यह भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का एक ऐप है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल चार मेट्रो शहर दिल्ली, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में कर सकते हैं।
IQएयर एयरविजुअल और ब्रीजोमीटर
IQएयर एयरविजुअल: इस ऐप मदद से आप आसानी से वायु प्रदूषण को ट्रैक कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल दुनिया भर के 10,000 से अधिक शहरों में कर सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स पूरे सप्ताह के लिए वायु प्रदूषण का पूर्वानुमान जान सकते हैं। ब्रीजोमीटर: इसकी मदद से देश के किसी भी हिस्से की वायु गुणवत्ता को ट्रैक किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह ऐप मौसम से जुड़ी सूचनाएं भी देता है।
गूगल मैप्स का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आप अपने क्षेत्र के AQI का पता लगाने के लिए गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने शहर के साथ-साथ अन्य शहरों की भी एयर क्वालिटी को ट्रैक कर सकते हैं। हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है और इसमे आठ प्रदूषक तत्वों का परीक्षण किया जाता है। गूगल का एयर क्वालिटी टूल आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर मिल जाएगा।