मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 15,000 रुपये का डिस्काउंट
मोटोरोला का हाल ही में लॉन्च हुआ एज 30 अल्ट्रा कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 144Hz की OLED डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, टॉप टियर क्वालकॉम प्रोसेसर और 125W फास्ट-चार्जिंग है, जो इसे सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक बनाता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, यह फोन कई बेहतरीन ऑफर के साथ उपलब्ध है।
फोन पर मिल रहा ये ऑफर
फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा 8GB+128GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपये (MRP: 69,999 रुपये) और 12GB+256GB मॉड़ल की कीमत 59,999 रुपये (MRP: 74,999 रुपये) में उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत यह फोन 17,500 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब आप 8GB+128GB मॉडल को 37,499 रुपये और 12GB+256GB मॉडल को 42,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन में है 144Hz की रिफ्रेश रेट
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन के टॉप में पंच-होल कट-आउट, घुमावदार किनारे, एल्यूमीनियम फ्रेम और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेनसिटी, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
फोन में दिया है 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें (f/1.95, OIS) सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा (f/2.2) 50 मेगापिक्सल 114-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और (f/2.6) 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन के फ्रंट में में (f/2.2) 60 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में है 125W फास्ट-चार्जिंग की सुविधा
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4,610mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS और NFC है।