नेटफ्लिक्स से आगे निकली डिज्नी+ हॉटस्टार, महंगे हो सकते हैं प्लान्स
लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पहली बार किसी दूसरे विकल्प से पिछड़ गई है और वाल्ट डिज्नी की सब्सक्रिप्शन सेवा डिज्नी+ ने इसे पीछे छोड़ दिया है। जून में खत्म हुई कंपनी की तीसरी वित्तीय तिमाही में इसके 22.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स को लगातार नुकसान हो रहा है और इसके ग्लोबल सब्सक्राइबर्स की संख्या 22.06 करोड़ दर्ज की गई है। डिज्नी+ के कुल सब्सक्राइबर्स में डिज्नी+, ESPN+, हुलु और लाइव टीवी सब्सक्राइबर्स भी शामिल हैं।
आखिरी तिमाही में तेजी से दर्ज की बढ़त
नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म जहां अपना यूजरबेस बनाए रखने में जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं डिज्नी+ ने लगातार बढ़त दर्ज की है। सामने आया है कि अप्रैल से जून महीने वाली तिमाही में ही 1.44 करोड़ नए यूजर्स इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। हालांकि, इस बदलाव का असर मौजूदा प्लान्स पर पड़ेगा और कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स महंगे करने की घोषणा की है। बाद में दूसरे मार्केट्स में भी ऐसा देखने को मिल सकता है।
लाइव स्पोर्ट्स देखने वालों की संख्या भी बढ़ी
डिज्नी के चीफ एग्जक्यूटिव बॉब चापेक ने इस बढ़त से जुड़ी जानकारी दी और इसपर खुशी जताई। बॉब ने कहा, "हमारे लिए यह तिमाही शानदार रही। हमारी वर्ल्ड क्लास क्रिएटिव और बिजनेस टीम्स ने स्थानीय मार्केट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लाइव स्पोर्ट्स देखने वाले यूजर्स की संख्या भी बढ़ी है।" बता दें, कंपनी अपने ऐड-सपोर्टेड प्लान की कीमत कम रखते हुए ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिसमें इसे सफलता मिली है।
भारत में मिलते हैं ये डिज्नी+ हॉटस्टार प्लान्स
डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से भारत में तीन प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। पहला मोबाइल प्लान 499 रुपये, सुपर 899 रुपये और प्रीमियम 1,499 रुपये का है और सभी एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्रीमियम यूजर्स चार डिवाइसेज पर 4K क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। वहीं, सुपर यूजर को दो डिवाइसेज पर HD स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है। मोबाइल प्लान के साथ केवल एक डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।
भारत में सबसे सस्ता है डिज्नी+ सब्सक्रिप्शन
भारत में जो कंपनियां वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करती हैं, उनमें से डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान सबसे सस्ते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार 499 रुपये से सालाना प्लान ऑफर करती है। वहीं, अमेजन ने अपनी प्राइम सेवा के लिए एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर पिछले साल के आखिर में 1,499 रुपये कर दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान्स जरूर पहले के मुकाबले सस्ते कर दिए हैं, हालांकि नेटफ्लिक्स कोई एनुअल प्लान नहीं ऑफर करती।
ऐड सपोर्टेड प्लान ला सकती है नेटफ्लिक्स
कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सामने अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की चुनौती है और इसका यूजरबेस लगातार घट रहा है। यही वजह है कि कंपनी एक ऐड-सपोर्टेड टियर पर विचार कर रही है, जिसकी कीमत मौजूदा प्लान्स के मुकाबले कम हो सकती है। कंपनी ने बताया कि ये प्लान्स अभी अर्ली-स्टेज में हैं और ऐड-सपोर्टेड टियर को मार्केट तक आने में वक्त लगेगा। ऐड-सपोर्टेड टियर का मतलब है कि सब्सक्राइबर्स को कंटेंट के बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।