ट्विटर ने विश्व स्तर पर शुरू किया 'वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन,' जानिए इसकी जरुरी बातें
क्या है खबर?
ट्विटर ने अपने 'वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गनाइजेशन' फीचर को विश्व स्तर पर शुरू कर दिया है।
ट्विटर ने कहा कि वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन के जरिए कंपनियों को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी अलग पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
ट्विटर की इस सर्विस को लेने वाले ऑर्गनाइजेशन के ट्विटर अकाउंट में गोल्डन रंग वाले चेकमार्क के साथ ब्रांड का लोगो भी दिखेगा। लोगो पर क्लिक कर यूजर्स मुख्य कंपनी के हैंडल की जानकारी पा सकेंगे।
आइए इसके बारे में जरुरी बातें जानें।
ट्विटर
गोल्डन चेकमार्क के साथ दिखेगा ब्रांड का लोगो
वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गनाइजेश में मुख्य कंपनी अपने अन्य ब्रांड्स के ट्विटर अकाउंट्स को जोड़ या हटा सकती है।
उदाहरण के लिए टाटा ग्रुप मुख्य कंपनी है और टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पॉवर, टाटा कंसंल्टेंसी इससे संबद्ध कंपनियां हैं।
अब टाटा ग्रुप इनमें से अपने मनमुताबिक ब्रांड्स के अकाउंट्स को खुद से एफिलिएट कर सकती है और हटा सकती है। इसके लिए मुख्य कंपनी को वेरिफिकेशन सर्विस लेनी होगी। अन्य ब्रांड्स के चेकमार्क के लिए अलग से चार्ज देना होगा।
चार्ज
वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन का चार्ज
ट्विटर के वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन की कीमत 82,300 रुपये प्रति माह है। मुख्य अकाउंट्स से जुड़े अन्य अकाउंट्स के वेरिफिकेशन के लिए प्रति अकाउंट 4,120 रुपये प्रति माह अलग से चार्ज लगेगा।
ट्विटर के मुताबिक, कई स्पोर्ट्स टीम, न्यूज ऑर्गनाइजेशन, वित्तीय फर्म, 500 फॉर्च्यून कंपनियों सहित नॉन-प्रॉफिट संगठनों ने वेरिफाइड फॉर ऑर्गनाइजेशन सर्विस ज्वाइन किया है।
पहले से आवेदन करने वाली कंपनियों को वेरिफिकेशन के आगे की प्रक्रिया के लिए ट्विटर ने ईमेल भेजना शुरू कर दिया है।
सब्सक्रिप्शन
कंपनियों और सरकारी संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग के चेकमार्क
पहले ट्विटर आम यूजर्स, कंपनी, संगठन आदि सभी को सिर्फ नीले रंग का ही मार्क देती थी। तब ये ब्लू टिक मुफ्त में मिलता था। इसे लेगेसी ब्लू टिक कहा जाता था। मस्क ने ट्विटर के इस नियम में बदलाव कर दिया।
आम यूजर्स, कंपनी, संगठनों, सरकारी संस्थाओं और उससे जुड़े लोगों, राजनीतिक दलों और उसके प्रवक्ताओं आदि के लिए के लिए ब्लू, गोल्ड और ग्रे रंग के चेकमार्क का नियम बना दिया।
चेकमार्क
एलन मस्क ने वेरिफिकेशन के लिए शुरू किया ट्विटर ब्लू
एलन मस्क ने हाल ही में कहा कि 1 अप्रैल से सभी का लेगेसी ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अब जिनको ब्लू टिक चाहिए उनको ब्लू सब्सक्रिप्शन की सर्विस लेना होगा। इस सर्विस को ट्विटर ब्लू नाम दिया गया है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को अकाउंट की सेफ्टी के लिए SMS आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, ट्वीट एडिट करने, हाई-क्वालिटी वाले लंबे वीडियो पोस्ट करने सहित NFT प्रोफाइल पिक्चर, 4,000 कैरेक्टर्स वाले लंबे ट्वीट सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।