ट्विटर ने भारत में बंद किए दो ऑफिस, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए बोला
एलन मस्क की तरफ से ट्विटर से जुड़े एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जाने का क्रम जारी है। अब ट्विटर ने भारत में स्थित अपने तीन ऑफिस में से दो को बंद कर दिया है और यहां काम कर रहे लोगों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) के लिए कह दिया है। मस्क के इस फैसले को ट्विटर के संचालन की लागत को कम करने के तहत लिए जाने वाले फैसले के तौर पर देखा जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई ऑफिस बंद किया
रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर ने पिछले साल के अंत में भारत में लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया था और अब दिल्ली और मुंबई के ऑफिस को बंद कर दिया। अब सिर्फ बेंगलुरु ऑफिस में काम हो रहा है, जिसमें ज्यादातर इंजीनियरिंग टीम से जुड़े लोग हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने इसकी वित्तीय हालत सुधारने के लिए अब तक कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।
भारत के बाजार को कम महत्व दे रहे हैं मस्क
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ट्विटर ने दुनियाभर में अपने कई ऑफिस को बंद किया है। एक तरफ मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर अल्फाबेट के गूगल जैसी दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार माना जाता है, वहीं मस्क के फैसलों से लगता है कि वो भारत के बाजार को फिलहाल कम महत्व दे रहे हैं। ट्विटर, भारत में इस्तेमाल होने वाले सार्वजनिक और प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।
ट्विटर को स्थिर करने में मस्क को लग सकता है पूरा साल
मस्क ट्विटर के दिवालियेपन की कगार पर पहुंचने और इसकी कमाई में गिरावट की बात भी कर चुके हैं। कई लोगों को ट्विटर से निकाले जाने और मस्क से असहमत कुछ लोगों के खुद से नौकरी छोड़ देने से ये चिंता भी सामने आई कि क्या ये ट्विटर के संचालन को बनाए रख पाएंगे। मस्क ने हाल ही में कहा कि उन्हें कंपनी को स्थिर करने और उसकी आर्थिक मजबूती सुनिश्चित करने के लिए पूरा साल लग सकता है।
ट्विटर कर रही है CEO की तलाश
कई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीनों से ट्विटर तेजी से नए CEO की तलाश कर रही है। ट्विटर की कायापलट करने में लगे मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की तरफ कम ध्यान दे पा रहे हैं। इससे टेस्ला के कुछ निवेशक परेशान हैं। मस्क ने बुधवार सुबह मजाक में एक तस्वीर ट्वीट कर बताया कि ट्विटर को नया CEO मिल गया। मस्क द्वारा ट्वीट किए गए तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता, फ्लोकि CEO लिखा हुआ टी-शर्ट पहने नजर आया।