ट्विटर ने की सेल्स टीम के कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट
एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कथित तौर पर एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। समाचार वेबसाइट द इंफॉर्मेशन के मुताबिक, ट्विटर ने इस बार अपने सेल्स विभाग से कर्मचारियों की छंटनी की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस छंटनी से कितने कर्मचारियों की नौकरी गई है। बता दें, पिछले महीने भी ट्विटर ने सेल्स और मार्केटिंग विभाग से लगभग 800 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
ट्विटर ने भारत में बंद किया कार्यालय
ट्विटर ने हाल ही में भारत में अपने 2 कार्यालयों को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। दिल्ली और मुंबई के ऑफिस बंद करके अब केवल बेंगलुरु के ऑफिस से काम हो रहा है। मस्क इस तरह से कार्यालयों को बंद करके कंपनी के खर्च को कम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि ट्विटर ने भारत में अपने करीब 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।