ट्वीट की अक्षर लिमिट बढ़ाकर 10,000 करेगा ट्विटर, एलन मस्क ने किया ऐलान
क्या है खबर?
ट्विटर पर जल्द ही फेसबुक की तरह लंबे पोस्ट देखने को मिल सकते हैं। ट्विटर CEO एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि प्लेटफॉर्म लोगों को 10,000 अक्षरों के साथ ट्वीट पोस्ट करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है।
मस्क ने कहा कि यूजर्स को जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी। ये उन यूजर्स के लिए खुशी की बात है जो ज्यादा लंबे ट्वीट पोस्ट करने के लिए करेक्टर्स बढ़ाने की मांग करते रहे हैं।
अक्षर
ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स से ज्यादा है अक्षरों की नई लिमिट
ट्विटर पर मिलने वाली 10,000 अक्षरों की सुविधा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले लोगों को मिल रही लिमिट से ज्यादा है।
ट्विटर ब्लू सर्विस यूजर्स को 4,000 अक्षरों के साथ ट्वीट करने की सुविधा मिल रही है।
वहीं आम ट्विटर यूजर्स के पास अभी अधिकतम 280 अक्षर का ट्वीट पोस्ट करने की अनुमति है।
हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आने वाला नया फीचर सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन वालों के लिए ही रहेगा या फिर सभी के लिए।
ट्विटर
सभी के लिए होगा नया फीचर या लिया जाएगा चार्ज?
ट्विटर की तरफ से अक्षर लिमिट बढ़ाने वाले फीचर को लोग पसंद कर सकते हैं। दरअसल, लोग कई बार अक्षर लिमिट बढ़ाए जाने की बात की मांग करते रहे हैं।
जब तक ट्विटर इस फीचर को पेश नहीं कर देती, तब तक बड़ा सवाल ये बना है कि क्या ये सभी यूजर्स के लिए फ्री होगा या फिर इसके लिए चार्ज लिया जाएगा।
यदि एलन मस्क के हाल के फैसलों को देखें तो लगता है कि यह मुफ्त नहीं होगी।
लिमिट
एलन मस्क ने नहीं बताई नए फीचर की तारीख
कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमित ट्विटर यूजर्स के लिए अक्षर लिमिट को थोड़ा-बहुत बढ़ा सकता है, लेकिन पेड यूजर्स को 10,000 अक्षर की लिमिट दे सकता है।
इस बारे में स्पष्ट जानकारी तभी मिल पाएगी, जब इसे जारी किया जाएगा। हालांकि, एलन मस्क ने इस फीचर के लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है। उन्होंने केवल इतना कहा कि इसे जल्द ही लाया जाएगा।
ब्लू
ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलते हैं कई फीचर
ट्विटर अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस खरीदने वाले यूजर्स के लिए कई खास सुविधाएं दे रही है। पहले मुफ्त में मिलने वाला ब्लू बैज अब सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को मिलता है।
ब्लू सब्सक्राइबर 1080 पिक्सल रेज्योल्यूशन वाले 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल वेब वर्जन के लिए उपलब्ध है।
ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को अपने ट्वीट को किसी को दिखने से पहले अनडू करने विकल्प भी मिलता है।
ऑथेंटिकेशन
सेफ्टी फीचर्स भी सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए
ट्विटर की तरफ से अभी तक यूजर्स को अकाउंट सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर मिलता था। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर ने कहा कि वह अब मैसेज आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बंद कर रही है। ट्विटर केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए यह फीचर जारी रखेगी।
आम यूजर्स को एक बेसिक सेफ्टी फीचर के लिए पैसे चुकाने होंगे।
ट्विटर ने अपनी सफाई में कहा कि फोन नंबर आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का बुरे तत्वों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।