WWDC कार्यक्रम की घोषणा के बावजूद ऐपल के MR हेडसेट की लॉन्चिंग पर संशय
क्या है खबर?
ऐपल इस साल 5 जून को अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) कार्यक्रम को आयोजित करेगी।
इस कार्यक्रम में कंपनी अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट को लॉन्च कर सकती है।
ऐपल विश्लेषक मिंग ची कुओ के अनुसार, MR हेडसेट के WWDC में लॉन्च की संभावना कम है, क्योंकि इसके डिजाइन पर कुछ काम बाकी है जिससे प्रोडक्शन में देरी हो रही है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कंपनी के कर्मचारी भी इसके प्रोडक्शन समय और कीमत से सहमत नहीं हैं।
फीचर्स
MR हेडसेट के फीचर्स
MR हेडसेट के हल्के डिजाइन को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी कार्बन फाइबर बॉडी का उपयोग कर सकती है।
MR हेडसेट वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) का एक मिश्रण होगा।
रफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस डिवाइस में मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है और इसमें सबसे बेहतरीन सेंसर्स और 10 से अधिक कैमरे भी दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।