एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स से नए फीचर और बग फिक्स करने के लिए मांगा सुझाव
ट्विटर के CEO एलन मस्क ने यूजर्स से प्लेटफॉर्म के नए फीचर और बग फिक्स करने को लेकर सुझाव मांगा है। मस्क ने ट्वीट करते हुए यूजर्स से पूछा कि ट्विटर पर फीचर्स और बग फिक्स के लिए आपके शीर्ष अनुरोध क्या हैं? मस्क ने बताया कि सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और आसानी से क्रियान्वित होने वाले अनुरोध को प्राथमिकता दी जाएगी। मस्क के इस ट्वीट पर अब तक 85,000 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं।
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया
एलन मस्क के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स अपने अनुरोध दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स टि्वटर एनालिटिक्स में सुधार की मांग कर रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों से टि्वटर एनालिटिक्स ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स डिसलाइक बटन और फेसबुक की तरह मेमोरी फीचर का भी मांग कर रहे हैं। ट्विटर के कुछ iOS यूजर्स ट्वीट के लिए शेड्यूल फीचर और कुछ यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की भी मांग कर रहे हैं।