Page Loader
एलन मस्क ने कहा- एक दिन हम एलियन होंगे और दूसरी दुनिया में जाएंगे
एलन मस्क का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है

एलन मस्क ने कहा- एक दिन हम एलियन होंगे और दूसरी दुनिया में जाएंगे

Feb 13, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

ट्विटर के CEO एलन मस्क को लेकर ट्विटर यूजर डोजडिजाइनर ने एक ट्वीट में लिखा, 'क्या होगा अगर एलन मस्क एक एलियन हो और ऑप्टिमस बॉट्स एक एलियन आक्रमण हो?' इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा, 'उम्मीद है एक दिन हम एलियन होंगे और दूसरी दुनिया में जाएंगे।' इसके बाद ट्विटर यूजर डोजडिजाइनर ने स्पेस-X के स्टारशिप रॉकेट का वीडियो पोस्ट करते हुए मस्क को जवाब में कमेंट किया, 'स्पेस-X निश्चित रूप से इसे संभव करेगा।'

एलन मस्क ने की अपील

संदिग्ध ऑब्जेक्ट को लेकर एलन मस्क ने की अपील

अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ती नजर आई संदिग्ध वस्तु को रविवार को ढेर कर दिया गया। इस ऑब्जेक्ट को लेकर एलन मस्क ने लोगों से चिंता ना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, "चिंता मत करे। मेरे कुछ एलियन दोस्त मुझसे मिलने आ रहे हैं।' एलियन को लेकर एलन मस्क द्वारा किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को अब तक तीन करोड़ से अधिक यूजर्स द्वारा देखा जा चुका है।

ट्विटर पोस्ट

एलन मस्क का जवाब