
एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर को मिला नया 'CEO'
क्या है खबर?
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने आज एक तस्वीर ट्वीट कर बताया कि उन्हें ट्विटर का नया 'CEO' मिल गया है।
ट्विटर का नया 'CEO' कोई इंसान नहीं, बल्कि मस्क का पालतू कुत्ता फ्लोकी है।
तस्वीर में फ्लोकी ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है, जिस पर CEO लिखा हुआ है। टेबल पर उसके सामने कुछ दस्तावेज पड़े हैं, जिन पर उसके पंजे के निशान हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए मस्क ने लिखा, 'ट्विटर का नया CEO अद्भुत हैं।'
अधिग्रहण
मस्क ने किया ट्विटर का अधिग्रहण
एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,645 अरब रुपये) में ट्विटर का अधिग्रहण किया था।
ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करते ही मस्क ने तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया और ट्विटर के कई नियमों में बदलाव किये थे।
मस्क ने हाल ही में भारत समेत कई अन्य देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू किया है। इस सेवा के तहत यूजर्स कुछ राशि का भुगतान करके ब्लूटिक प्राप्त कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
मस्क का ट्वीट
The new CEO of Twitter is amazing pic.twitter.com/yBqWFUDIQH
— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2023