
नेटवर्क न आने पर करें VoWiFi कॉलिंग का इस्तेमाल, जानें प्रक्रिया
क्या है खबर?
अगर आपको कहीं कमजोर सेल्युलर नेटवर्क के चलते कॉलिंग में दिक्कत आ रही है तो वाई-फाई कॉलिंग फीचर मददगार साबित हो सकता है।
यह फीचर वाई-फाई कनेक्शन की मदद से सामान्य कॉल्स करने का विकल्प देता है और ज्यादातर नए डिवाइसेज में मिल रहा है।
खास बात है कि VoWiFi कॉलिंग का उपयोग आप बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं।
आइए जानते हैं क्या है VoWiFi और कैसे करें इस्तेमाल।
जानकारी
क्या है VoWiFi?
ये एक Wi-Fi कॉलिंग सर्विस है, जो VOIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का एक रूप है। इसमें पारंपरिक सेल्युलर नेटवर्क का उपयोग करने की जगह वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग करना होता है।
देशभर में रिलांयस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों ने इस सर्विस को लॉन्च किया है, जिसके जरिए HD वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि इसमें कॉल ड्रॉप जैसी समस्या का सामना नहीं करना होता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप VoWiFi कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत होगी। इसके अलावा VoWi-Fi का उपयोग करने के लिए आपका स्मार्टफोन मॉडल OEM द्वारा समर्थित होना चाहिए।
सपोर्ट
इन स्मार्टफोन्स में मिलता है VoWiFi कॉलिंग का सपोर्ट
जो लोग ऐपल आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वो लोग VoWiFi कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह सुविधआ शाओमी कंपनी अपने रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो और पोको F1 जैसे डिवाइसेज में दे रही है।
बता दें, यह सपोर्ट नए MIUI 11 अपडेट के साथ दिया जा रहा है। सैमसंग, ओप्पो, वीवो और वनप्लस के स्मार्टफोन रखने वाले यूजर्स भी इस फीचर का लाभ उठा सकते है।
प्रक्रिया
इस तरह उठाएं वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा का लाभ
यहां पर हम आपको वीवो कंपनी के Y सीरीज के फोन की जानकारी दे रहे हैं।
VoWiFi कॉलिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग पर जाना होगा।
अब यहां पर आपको 'डुअल सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क' के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
यहां पर आपको वाई-फाई कॉलिंग का विकल्प दिखाई देगा, जिसे इनबेल कर दें।
ऐसा करने के बाद आप वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
प्रक्रिया
आईफोन यूजर्स ऐसे ऑन कर सकते हैं फीचर
अगर टेलिकॉम ऑपरेटर फीचर को सपोर्ट करता है तो ऐपल आईफोन मॉडल्स में आसान स्टेप्स फॉलो कर वाई-फाई कॉलिंग इनेबल किया जा सकता है।
इसके लिए सेटिंग्स में जाने के बाद फोन पर टैप करना होगा।
अगर आपका टेलिकॉम ऑपरेटर वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करता है तो यहां मोबाइल डाटा सेक्शन में वाई-फाई कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है।
अब 'वाई-फाई कॉलिंग ऑन दिस फोन' के सामने दिख रहा टॉगल ऑन करना होगा, जिससे यह सुविधा ऑन हो जाएगी।