एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सऐप डाटा ट्रांसफर आसान, सभी यूजर्स को मिला माइग्रेशन फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के पास आईफोन से एंड्रॉयड या फिर एंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच करते हुए दिक्कत चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करते वक्त सामने आती है।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करना और डाटा माइग्रेट करना कुछ साल पहले तक संभव नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने लंबी टेस्टिंग के बाद चैट माइग्रेशन फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया है।
एंड्रॉयड फोन से iOS में चैट हिस्ट्री माइग्रेट करना इस फीचर के साथ आसान हो जाएगा।
घोषणा
कंपनी ने ट्विटर पर दी रोलआउट की जानकारी
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप ने ट्विटर पर सभी के लिए इस फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है।
कंपनी ने लिखा, 'सबसे जरूरी चैट्स को सुरक्षित रखने का नया तरीका। आज से आपको पूरी व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री एंड्रॉयड से iOS या फिर iOS से एंड्रॉयड में ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा।'
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि अब यूजर्स के पास उनका पसंदीदा डिवाइस चुनने की पूरी आजादी होगी।
शर्तें
चैट हिस्ट्री माइग्रेशन के लिए जरूरी शर्तें
सबसे पहले तो आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन कम से कम एंड्रॉयड OS लॉलीपॉप, SDK 21 या इससे ऊपर या फिर एंड्रॉयड 5 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन पर चलना चाहिए।
साथ ही आपके आईफोन को iOS 15.5 या इसके बाद वाले वर्जन पर अपडेट होना चाहिए।
इसी तरह कम से कम व्हाट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 और व्हाट्सऐप फॉर iOS वर्जन 2.22.10.70 इंस्टॉल होना चाहिए।
एंड्रॉयड फोन में 'मूव टू iOS' ऐप इंस्टॉल होना भी जरूरी है।
तरीका
एंड्रॉयड से आईफोन में ऐसे ट्रांसफर कर सकेंगे चैट्स
एंड्रॉयड फोन में 'मूव टू iOS' ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपेन कर स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश मानने होंगे।
आईफोन में स्क्रीन पर एक कोड दिखाया जाएगा और यह कोड एंड्रॉयड फोन में एंटर करना होगा।
ट्रांसफर डाटा स्क्रीन पर आपको व्हाट्सऐप चुनना होगा।
अब एंड्रॉयड फोन में 'स्टार्ट' पर टैप करना होगा और व्हाट्सऐप एक्सपोर्ट के लिए डाटा तैयार करेगा। ऐसा होने के बाद आप एंड्रॉयड फोन से लॉग-आउट हो जाएंगे।
स्टेप्स
आखिर में फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
'मूव टू iOS' ऐप में 'नेक्स्ट' पर टैप करने के बाद आपको डाटा ट्रांसफर खत्म होने का इंतजार करना होगा।
इसके बाद आईफोन में ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप डाउनलोड करने के बाद उसी नंबर से लॉगिन करना होगा, जिससे पिछले एंड्रॉयड डिवाइसेज में अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे।
अकाउंट सेटअप करने के बाद मेसेजेस और डाटा रीस्टोर हो जाएगा और आप नए डिवाइस में पहले की तरह मेसेजिंग शुरू कर सकेंगे।
बैकअप
लोकल स्टोरेज पर बैकअप सेव करने का विकल्प
कई बार फोन खराब हो जाने, चोरी होने या खो जाने जैसी स्थितियों में यूजर्स को पुराने व्हाट्सऐप चैट गंवाने पड़ते हैं।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए अभी यूजर्स क्लाउड सेवाओं पर चैट बैकअप सेव कर सकते हैं।
हालांकि, जल्द ही यूजर्स को अपने PC, लैपटॉप या फोन में चैट बैकअप डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स को अभी उनके चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव करने का विकल्प देता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।