भारत में ऐपल मैकबुक एयर (2022) की बिक्री शुरू, जानें कीमत
भारत में ऐपल मैकबुक एयर (2022) सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. जिसे आप ऐपल के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। हालांकि, मैकबुक एयर को बाद में फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने 6 जून को वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट में नया M2 मैकबुक एयर लॉन्च किया था। इसमें 13.6 इंच की डिस्प्ले के साथ नई चिप M2 का इस्तेमाल किया गया है।
मैकबुक एयर (2022) में है 13.6 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
ऐपल ने मैकबुक एयर (2022) में 13.6 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 500nits की पीक ब्राइटनेस है। इस मॉडल में पतले बेजेल्स मिलते हैं, जिसके चलते इसकी डिस्प्ले बड़ी लगती है। इसके अलावा यूजर्स 6K रिजॉल्यूशन के साथ एक एक्सटर्नल डिस्प्ले जोड़ सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो ये पिछले मॉडल से काफी हटकर है। इसका फ्लैट फ्रेम मैकबुक प्रो मॉडल्स जैसा है और इसके डिस्प्ले में ऊपर एक वाइड नॉच भी है।
मैकबुक एयर (2022) में है M2 चिपसेट का इस्तेमाल
मैकबुक एयर (2022) में M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो पहली पीढ़ी के M1 चिप का एक एडवांस वर्जन है। कंपनी के मुताबिक, नई चिपसेट पिछले वर्जन की तुलना में 18 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 35 प्रतिशत GPU परफॉर्मेंस देता है। 10 कोर प्रोसेसर की तुलना में 1.9 गुना तेज (CPU) और 2.3 गुना तेज (GPU) है। इसके अलावा इसमें भी आईफोन की तरह MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट है।
मैकबुक एयर (2022) में है 2TB तक SSD स्टोरेज
मैकबुक एयर (2022) 2TB तक SSD स्टोरेज प्रदान करता है और इसे 24GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। लैपटॉप में 1080p कैमरा है, जो कि 2020 मॉडल के 720p कैमरे से बेहतर है। इस मॉडल में दो USB टाइप-C थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक का भी सपोर्ट है। दावा है कि पिछले वर्जन की तरह, इसे भी एक बार चार्ज करने पर वीडियो देखने के दौरान 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
भारत में मैकबुक एयर (2022) की क्या है कीमत?
ऐपल कंपनी ने मैकबुक एयर (2022) सिंगल स्टोरेज वेरिंट 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये तय की गई है। इसके साथ बॉक्स में टाईप-C पोर्ट टू मैगसेफ 3 केबल और USB-C पावर का एडाप्टर दिया जाएगा। कलर की बात करें तो ऐपल मैकबुक एयर (2022) मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, डिस्काउंट को लेकर कंपनी की वेबसाइट पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल का सबसे बड़ा ऑफिस 'ऐपल पार्क' 175 एकड़ में फैला है और इसका आकार 40 फुटबॉल फील्ड्स जितना है। स्पेसशिप के आकार वाले इस ऑफिस में करीब 12,000 कर्मचारी एकसाथ काम कर सकते हैं।