
एलन मस्क की ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव की योजना, शुल्क लेने पर हो रहा विचार
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी के अंदर और प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलावों की शुरुआत कर चुके है, जिसमें ब्लू टिक प्रक्रिया शामिल है।
मस्क ने आते ही ट्विटर का होम पेज बदल दिया है और अब वह ब्लू टिक के लिए यूजर्स से फीस वसूलना चाहते हैं।
मस्क की यह योजना ट्विटर वेरीफाई प्रक्रिया में सुधार करने का एक हिस्सा है, ताकि इसे और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।
वेरिफिकेशन
वेरिफिकेशन प्रक्रिया की निंदा में शामिल थे मस्क
मस्क ने हमेशा से ट्विटर वेरीफिकेशन प्रक्रिया पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे, जिसे वह अब 'कंपनी चीफ' होने के नाते जरूर बदलना चाहेंगे।
वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव को लेकर मस्क ने रविवार को ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अभी पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बेसिक बदलाव किया जा रहा है।'
हालांकि, मस्क ने इस बारे में और अधिक जानकारी शेयर नहीं की है।
नई प्रक्रिया
सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे ब्लू टिक यूजर्स?
द वर्ज के मुताबिक, कंपनी यूजर वेरिफिकेशन को सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनाएगी। यह सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ट्विट एडिट और अनडू ट्वीट्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं ऑफर करेगा।
इस सुविधा के बदले कंपनी ब्लू टिक यूजर्स से महीने के हिसाब से 20 डॉलर (करीब 1,650 रुपये) शुल्क के तौर पर वसूल करेगी।
बता दें, वेरिफाइड यूजर्स के पास ट्विटर ब्लू टिक लेने या अपना ब्लू टिक बनाए रखने के लिए 90 दिनों का समय दिया जाएगा।
समय
कर्मचारियों को मिला सीमित समय
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्विटर इंजीनियरों को ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सुधार करने के लिए समय सीमा दी गई है।
ट्विटर चीफ मस्क ने फीचर पेश करने के लिए कर्मचारियों को 7 नवंबर तक का समय दिया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो कर्मचारी अपने नौकरी खो देंगे।
बता दें, मस्क ने अभी हाल ही में ट्विटर के बड़े अधिकारियों को निकाला है, जिसमें पूर्व CEO पराग अग्रवाल का भी नाम शामिल है
जानाकरी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर के बड़े अधिकारियों को बर्खास्त करने के बाद मस्क अब प्रोफाइल वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर काम करने जा रहे हैं, जिसका पूरा फोकस 'ट्विटर ब्लू' की तरफ हैं। यानी 'ब्लू टिक' को लेने और बनाए रखने के लिए यूजर्स को भविष्य में फीस देनी होगी।
'ट्विटर ब्लू' एक मासिक सदस्यता सेवा होगी, जो यूजर्स को प्रीमियम सुविधा ऑफर करेगी। वर्तमान में यह सुविधा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए है।