
पराग अग्रवाल को मस्क-ट्विटर डील क्लोज होने की उम्मीद, कहा- लेता रहूंगा जरूरी फैसले
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर टेकओवर से जुड़ी डील होल्ड कर दी है, लेकिन ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को इसके क्लोज होने की उम्मीद है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म CEO ने शनिवार को कहा कि उन्हें एलन मस्क के साथ ट्विटर की डील क्लोज हो सकती है, हालांकि यह डील उन्हें कंपनी के हित से जुड़े जरूरी फैसले लेने से नहीं रोकेगी।
पराग ने कहा कि ट्विटर को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
बयान
ट्विटर के लिए सही फैसले लेना जरूरी
पराग अग्रवाल ने कहा, "कुछ लोग पूछ रहे हैं कि जब ट्विटर बिकने जा रही है तो आखिर CEO की ओर से ये बदलाव क्यों किए जा रहे हैं?"
कॉमेंट्स के जवाब में पराग ने कहा कि उन्हें डील क्लोज होने की उम्मीद है, लेकिन ट्विटर को हर तरह के हालात के लिए तैयार रहना होगा और इस दिशा में सही फैसले लिए जाने जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि डील उन्हें इस तरह के बड़े फैसले लेने से नहीं रोकेगी।
ट्वीट
आधिकारिक अकाउंट से दी बदलावों की जानकारी
ट्विटर CEO ने अपने आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा, "हमने कल हमारी लीडरशिप टीम और ऑपरेशंस से जुड़े कुछ बदलावों की घोषणा की। लोगों पर असर डालने वाले बदलाव हमेशा मुश्किल होते हैं।"
उन्होंने लिखा, "मैं और ट्विटर का कोई भी बड़ा नाम इस डील का बहाना करते हुए कंपनी के हित से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगा।"
पराग ने कहा कि ट्विटर को बेहतर बनाना उनका काम और जिम्मेदारी है।
उम्मीद
ट्विटर को बेहतर प्रोडक्ट बनाने की कोशिश
अग्रवाल ने कहा है कि भविष्य में सोशल मीडिया कंपनी की ओनरशिप किसी के भी पास हो, ट्विटर एक प्रोडक्ट के तौर पर ग्राहकों, पार्टनर्स, शेयरहोल्डर्स और सभी यूजर्स के लिए बेहतर होगा।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "ट्विटर में कोई भी सिर्फ काम चलाने के लिए काम नहीं कर रहा है। हम अपने काम पर गर्व करते हैं।"
उन्होंने कहा कि वह अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और इसमें कई मुश्किल फैसले लेना भी शामिल है।
पारदर्शिता
हालात से जुड़ी जानकारी देते रहेंगे पराग
पराग ने ट्विटर टीम को धन्यवाद दिया और कहा है कि वे बदलावों की जानकारी देते रहेंगे।
उन्होंने लिखा, "मैं ट्विटर में हमारी ओर से किए जाने वाले काम से जुड़ी ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिश करूंगा। आप मेरी ओर से 'टॉपिक ऑफ द डे' या फिर सबसे तेज साउंड बाइट से जुड़े ट्वीट्स नहीं देखेंगे, मैं पब्लिक कन्वर्सेशंस को बेहतर बनाने की कोशिश में लगी हमारी टीम्स के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके काम से जुड़ी जानकारी दूंगा।"
फैसला
दो बड़े नाम कंपनी से निकाले गए
पिछले सप्ताह पराग अग्रवाल ने कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट लीडर केवॉन बेकॉर और जनरल मैनेजर एंड हेड फॉर प्रोडक्ट्स फॉर बिजनेस ब्रूस फ्लैक को कंपनी से निकाला।
इसके बाद पराग ने कंपनी कर्मचारियों के साथ एक मेमो शेयर किया और बताया कि 'ट्विटर की सफलता के लिए' कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और कुछ बदलाव मुश्किल हो सकते हैं।
संकेत मिले हैं कि डील क्लोज होने के बाद पराग को भी उनके पद से हटाया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिसर्च फर्म एक्विलर के मुताबिक, अगर टेकओवर के बाद मस्क मौजूदा ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाते हैं, तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। पराग अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 320 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।