पाकिस्तान: पुरुष कांस्टेबल ने SHO के कहने पर पहना महिला कांस्टेबल का हिजाब, जानिए वजह
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक थाने की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल, तस्वीर गुजरात के एक थाने की है, जिसमें SHO के साथ तीन अपराधी और कुछ पुलिस कांस्टेबल भी है, लेकिन तस्वीर खींचवाते समय थाने में कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी, जिसके बाद एक पुरुष कांस्टेबल को महिला कांस्टेबल का हिजाब पहनकर महिला अपराधी के साथ खड़ा होना पड़ा। आगे पढ़िए।
भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के गुजरात का है यह मामला
यह मामला पाकिस्तान के गुजरात जिले के दौलत नगर थाने का है। यहां की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें महिला भी थी। हालांकि, जब SHO को इस कामयाबी की फोटो खिंचवानी थी तो उनके लिए महिला आरोपी के साथ महिला कांस्टेबल को खड़ा करना जरूरी था। उस दौरान थाने में महिला कांस्टेबल नहीं थी, जिस कारण उन्होंने एक पुरुष कांस्टेबल को हिजाब पहनाकर फोटो खिंचवाई।
यहां देखिए वायरल तस्वीर
पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने साझा की थी थाने की तस्वीर
थाने की तस्वीर को पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट @nailainayat पर साझा की थी, जो जमकर वायरल हुई। इसका कारण यह था कि लोगों ने इस तस्वीर की सच्चाई जानने में जरा सी देर नहीं की और समझ गए कि हिजाब पहने कोई महिला कांस्टेबल नहीं बल्कि पुरुष है। इसके बाद यूजर्स तरह-तरह के रिप्लाई देने लगे और बहुत लोगों ने इसे मजाक में भी लिया।
DCP ने दी सफाई
थाने के SHO का नाम अत्तौर रहमान है, जिनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, DCP ने कहा, "इस केस की गिरफ्तारी के समय थाने में पुलिस की टीम के साथ एक महिला अधिकारी थी, लेकिन वह तस्वीर के समय वहां नहीं थी।"