
क्लबहाउस ऐप में आए क्लिप, यूनिवर्सल सर्च और रीप्लेज जैसे नए फीचर्स
क्या है खबर?
ऑडियो ओनली सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस ने अपने बीटा यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट किया है।
इस अपडेट में क्लिप्स, यूनिवर्सल सर्च और स्पेशल ऑडियो सपोर्ट फॉर एंड्रॉयड यूजर्स जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा एक नया फीचर रीप्लेज अगले कुछ सप्ताह में इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
आइए जानते हैं कि नए क्लबहाउस फीचर्स कैसे काम करेंगे और इनसे जुड़े कंट्रोल्स ऐप में कहां शामिल किए गए हैं।
क्लिप्स
शेयर कर पाएंगे पब्लिक रूम्स की क्लिप्स
क्लबहाउस ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर्स को ऐप में मिलने वाले क्लिप्स फीचर के साथ वे पब्लिक रूम्स की 30 सेकेंड की क्लिप शेयर कर पाएंगे।
इस तरह ज्यादा यूजर्स उन्हें इंटरनेट पर डिस्कवर कर सकेंगे और ये क्लिप्स सुनने के बाद क्लब जॉइन करेंगे।
रूम शुरू करते वक्त होस्ट को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वह क्लिप्स इनेबल करना चाहता है या नहीं।
ओपेन पब्लिक रूम्स में यह फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल रहेगा।
तरीका
ऐसे काम करेगा क्लिप्स फीचर
क्लिप्स फीचर इनेबल होने पर पब्लिक रूम्स में लाइव लिसनर्स को एक सिजर आइकन दिखेगा, जिसपर टैप कर वे 30 सेकेंड की ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड कर पाएंगे।
उन्हें ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर रूम लिंक के साथ शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा, लिंक पर टैप कर बाकी इंटरनेट यूजर्स रूम से जुड़ पाएंगे।
क्लिप्स फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और इसे प्राइवेट, सोशल और क्लब रूम्स का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
सर्च
ऐसे काम करेगा यूनिवर्सल सर्च फीचर
नया अपडेट क्लबहाउस यूजर्स के लिए 'यूनिवर्सल सर्च' फीचर भी लेकर आया है, जिसके साथ क्लब से लेकर लाइव रूम्स और फ्यूचर इवेंट्स आसानी से सर्च किए जा सकेंगे।
इसके अलावा लोगों, क्लब्स और अपनी पसंद के टॉपिक्स खोजना भी अब आसान होगा।
कंपनी ने बताया है कि इस फीचर को एक्सप्लोर टैब में जाकर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
मौजूदा सर्च फीचर यूजर्स को फिल्टर्स लगाने या खास टॉपिक्स खोजने का विकल्प नहीं देता।
रीप्लेज
रूम का ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प
आने वाले दिनों में क्लबहाउस 'लाइव रूम्स से जुड़ा नया अनुभव' अपने यूजर्स को देने वाली है।
क्रिएटर्स को मिलने वाले रीप्लेज फीचर के साथ वे ना सिर्फ कोई रूम रिकॉर्ड कर सकेंगे बल्कि उसे अपने प्रोफाइल पर सेव कर सकेंगे या फिर शेयर करने के लिए ऑडियो डाउनलोड कर पाएंगे।
हालांकि, इस फीचर को रोलआउट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। वहीं बाकी फीचर्स बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स को मिलने लगेंगे।
कंट्रोल
फीचर डिसेबल कर सकेगा रूम मॉडरेटर
क्लबहाउस ने कहा कि रूम शुरू करने से पहले क्रिएटर्स चुन पाएंगे कि उनके लिए रीप्लेज फीचर इनेबल होना चाहिए या नहीं।
अगर यह फीचर ऑन है तो उनका रूम क्लबहाउस पर बाकियों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा रूम का ऑडियो डाउनलोड कर शेयर भी किया जा सकेगा।
अगर यूजर्स नहीं चाहते कि उनकी बातें रिकॉर्ड की जाएं, तो पब्लिक रूम्स ना बनाना बेहतर होगा और प्राइवेट या सोशल रूम्स क्रिएट की जा सकेंगे।