ईद के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमाघर खुलने का ऐलान क्या किया कि निर्माताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज की घोषणा कर दी। अब फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म में काम कर रहे कलाकारों में से एक जॉन अब्राहम ने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। आइए जानते हैं जॉन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
इस बार ईदी विलेन देगा
एक विलेन रिटर्न्स अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस बात का ऐलान करते हुए जॉन अब्राहम ने एक पोस्टर साझा किया है और कैप्शन काफी मजेदार है। जॉन अब्राहम लिखते हैं.. 'इस बार ईदी विलेन देगा। तारीख आप याद रखना, 8 जुलाई, 2022'। जैसे ही इसका ऐलान हुआ, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म में जॉन के को-स्टार अर्जुन कपूर ने भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
जानिए 'एक विलेन रिटर्न्स' के बारे में
'एक विलेन रिटर्न्स' में दिशा पटानी व तारा सुतारिया भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म के पहले शेड्यूल को मुंबई में शूट किया गया था। इसके बाद दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोवा में हुई। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो पिछली फिल्म के निर्देशक थे। यह फिल्म टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल है।
ऐसी थी 'एक विलेन' की कहानी और कमाई
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक विलेन' 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। फिल्म में रितेश ने एक साइको सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी पसंद किया था और इसने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए थे, वहीं, दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी हैं जॉन की आने वाली फिल्में
जॉन फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म मिलाप जावेरी के निर्देशन में बन रही है। 'सत्यमेव जयते 2' इस साल 26 नवंबर को रिलीज हो रही है। वह फिल्म 'अटैक' को लेकर भी चर्चा में हैं। हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' का हिंदी रीमेक भी जॉन के खाते से जुड़ा है। वह शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगे। भूषण कुमार के साथ भी जॉन एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।