फेसबुक सेटिंग्स पेज का डिजाइन बदला, मोबाइल ऐप में मिलेंगे ये विकल्प
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने मोबाइल ऐप में दिखने वाले अपने सेटिंग्स पेज में कई बदलाव किए हैं। नए लेआउट के साथ यूजर्स अपने काम के टूल्स आसानी से खोज पाएंगे और उन्हें ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन टूल्स की मदद से प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले ऐड्स मैनेज करने, शेयरिंग सेटिंग्स एडजेस्ट करने और पोस्ट की ऑडियंस क्यूरेट करने जैसे काम शामिल हैं। नया डिजाइन 4 अगस्त के बाद से रोलआउट किया जा रहा है।
पहले के मुकाबले कम कैटेगरी
फेसबुक सेटिंग्स पेज में दिए गए नए लेआउट के बाद पहले के मुकाबले कैटेगरीज की संख्या कम की गई है। कंपनी का कहना है कि इस बदलाव के साथ यूजर्स को यह सोचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा कि उन्हें कहां से शुरू करना है। अब फेसबुक सेटिंग्स को छह ब्रॉड कैटेगरीज में बांटा गया है, जिनमें अकाउंट, प्रिफरेंसेज, ऑडियंस एंड विजिबिलिटी, परमिशंस, योर इन्फॉर्मेशन और कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स एंड लीगल पॉलिसीज शामिल हैं।
सेटिंग्स सर्च करना होगा आसान
नए सेटिंग्स पेज में फेसबुक ने कुछ टूल्स की जगह बदली है, जिससे उन्हें आसानी से रिलेटेड सेटिंग्स के पास ऐक्सेस किया जा सके। उदाहरण के लिए, न्यूज फीड सेटिंग पहले जहां इसकी छोटी कैटेगरी में दिखती थी, अब प्रिफरेंसेज कैटेगरी में नजर आएगी। फेसबुक ने बताया है कि सेटिंग्स की सर्च फंक्शनैलिटी को भी पहले से बेहतर किया गया है। कंपनी ने कहा, "अगर यूजर्स सेटिंग का नाम या सेक्शन नहीं जानते, तब भी उसे आसानी से खोज पाएंगे।"
किन डिवाइसेज में दिखेगा नया मेन्यू?
फेसबुक सेटिंग्स रीडिजाइन एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रोलआउट होगा, जिनमें स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स वगैरह शामिल हैं। इसी तरह आईफोन और आईपैड सीरीज के iOS डिवाइसेज को भी नया डिजाइन देखने को मिलेगा। फेसबुक ऐप ना इस्तेमाल करने वालों को मोबाइल वेब ब्राउजर्स पर भी सेटिंग्स नए लेआउट में दिखेंगी। बता दें, वेबसाइट पर पहले की तरह सेटिंग्स पेज दिखाया जाएगा और नए बदलाव फेसबुक लाइट और मेन फेसबुक ऐप में किए गए हैं।
दिए गए हैं नए प्राइवेसी शॉर्टकट्स
सोशल मीडिया कंपनी ने नए अपडेट के बाद सेटिंग्स पेज के ऊपर ही नया प्राइवेसी शॉर्टकट भी दिया है। इस बदलाव के चलते जरूरी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स बदलना आसान हो जाएगा। शॉर्टकट्स के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तय करेगा कि यूजर्स को उनकी पोस्ट्स, उनपर किए जाने वाले कॉमेंट्स और शेयर होने वाले मीडिया पर पूरा नियंत्रण मिले। यूजर्स आसानी से तय कर सकते हैं कि उनका कंटेंट कौन देख पाएगा या उसपर प्रतिक्रिया दे सकेगा।
कम उम्र वाले यूजर्स को टारगेटेड ऐड नहीं दिखेंगे
फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कम उम्र वाले यूजर्स को बेहतर अनुभव देना चाहती हैं। बीते दिनों कंपनी ने घोषणा की है कि 18 साल से कम यूजर्स को अब टारगेटेड ऐड्स नहीं दिखाए जाएंगे। कंपनी अब ऐडवर्टाइजर्स को 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को वेबसाइट पर उनकी ऐक्टिविटी और पसंद के हिसाब से ऐड दिखाने की अनुमति नहीं देगी। यानी कि इन यूजर्स का एक्सट्रा डाटा ट्रैक कर ऐडवर्टाइजर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।