
आज रात लाइव देखें ऐपल का 'अनलीश्ड' इवेंट, जानें कौन से डिवाइस होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का 'अनलीश्ड' इवेंट आज 18 अक्टूबर को होने जा रहा है।
आज रात कंपनी इस इवेंट में मैकबुक प्रो मॉडल्स का नया लाइनअप लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा एयरपॉड्स जेनरेशन 3 और दूसरे डिवाइसेज भी इस इवेंट के बाद मार्केट में उतारे जा सकते हैं।
इस इवेंट को ऐपल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
आप यूट्यूब पर जाकर इस इवेंट के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
इवेंट
कितने बजे शुरू होगा अनलीश्ड इवेंट?
ऐपल का अनलीश्ड इवेंट कैलिफोर्निया में सुबह के 10 बजे यानी कि भारतीय समय के हिसाब से रात 10 बजकर 30 मिनट पर लाइव होगा।
हाल ही में हुए दूसरे ऐपल की-नोट्स को देखते हुए माना जा रहा है कि यह इवेंट भी ऐपल पार्क कैंपस से लाइव किया जाएगा।
यूट्यूब के अलावा iOS, मैकOS और आईपैडOS डिवाइसेज में इसकी लाइवस्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।
यह इवेंट ऐपल टीवी डिवाइसेज पर भी लाइव दिखाया जाएगा।
मैकबुक
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स आना तय
ऐपल इस इवेंट में एकसाथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है, जिनमें सबसे ज्यादा फोकस कंपनी के नए मैकबुक प्रो मॉडल्स पर होगा।
पिछले साल लॉन्च ऐपल M1-पावर्ड मैकबुक प्रो के सक्सेसर के तौर पर इन मॉडल्स में कंपनी M1X चिप दे सकती है।
सामने आया है कि इन्हें 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में उतारा जाएगा और ये आईफोन 12 या 13 सीरीज की फ्लैट साइड्स वाली डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएंगे।
नॉच
आईफोन 13 जैसी नॉच के साथ आएंगे नए मॉडल्स
नए लीक्स में कहा गया है कि 14 इंच और 16 इंच मॉडल्स में ऐपल बेहद पतले बैजल्स के साथ आईफोन स्टाइल की नॉच दे सकती है।
इस तरह कंपनी ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करेगी और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं।
मिनी LED डिस्प्ले के अलावा कंपनी 1080p कैमरा, ट्रूटोन सेंसर और ऑल-ब्लैक कीबोर्ड एरिया दे सकती है।
हालांकि, इन मॉडल्स में फेस ID ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट कंपनी की ओर से नहीं मिलेगा।
एयरपॉड्स
एयरपॉड्स 3 और मैक मिनी का लॉन्च
एयरपॉड्स जेनरेशन 3 का लॉन्च पहले आईफोन 13 सीरीज के साथ तय माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नए TWS इयरबड्स आज के इवेंट में शोकेस किए जा सकते हैं। इनका डिजाइन एयरपॉड्स प्रो जैसा होगा और ये सिलिकॉन टिप्स के साथ आ सकते हैं।
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स वाले चिप के साथ ही ऐपल नया मैक मिनी लॉन्च कर सकती है, जिसमें पिछले वेरियंट के मुकाबले ज्यादा कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी मिल सकते हैं।
सॉफ्टवेयर
मैकOS मॉन्ट्रेरी की रिलीज डेट पता चलेगी
ऐपल की ओर से आज ही मैकOS के लेटेस्ट वर्जन मॉन्ट्रेरी की रिलीज डेट बताई जाएगी।
कंपनी ने इसके फीचर्स जून में हुए एनुअल WWDC इवेंट में शोकेस किए थे और इसमें ढेरों बदलाव देखने को मिलेंगे।
नए सॉफ्टवेयर के साथ मैक यूजर्स का अनुभव और परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि, इस साल कंपनी नया मैकबुक एयर मॉडल लेकर नहीं आएगी और उसे मौजूद M1 मॉडल से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।