ये 10 उभरती हुई टेक्नोलॉजी बदल देंगी भविष्य, जानें इनके फायदे
विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने हाल ही में 'टॉप 10 इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज रिपोर्ट 2023' प्रकाशित की है। इसमें उन उभरती हुई टेक्नोलॉजी के बारे में बात की गई है, जो आने वाले समय में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। इसमें नए तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजाइनर फेजस, फ्लेक्सिबल बैटरी और सस्टेनेबल विमान ईंधन तैयार करने से जुड़ी टेक्नोलॉजी है। जान लेते हैं कि WEF की लिस्ट में कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी हैं और किस क्षेत्र में उनका प्रभाव होगा।
दुनिया में सबसे सकारात्मक प्रभाव डालने वाली टेक्नोलॉजी
WEF के मुताबिक, उसने जिन 10 तकनीकों की लिस्ट बनाई है वे अगले 3-5 वर्षों में दुनिया पर सबसे सकारात्मक प्रभाव डालने वाली टेक्नोलॉजी में शामिल हैं। इनमें प्लांट सेंसर्स, मेंटल हेल्थ के लिए मेटावर्स, फ्लेक्सिबल न्यूरल इलेक्ट्रॉनिक्स, सस्टेनेबल कंप्यूटिंग और AI-आधारित स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। यह भी मूल्यांकन किया गया है कि प्रत्येक टेक्नोलॉजी लोगों और इंडस्ट्री को कैसे प्रभावित करेगी। लिस्ट में शामिल टेक्नोलॉजी से समाज और अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव की संभावना है।
निवेशकों के लिए भी आकर्षक मानी जाती हैं ये टेक्नोलॉजी
लिस्ट में शामिल टेक्नोलॉजी को बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक के साथ ही निवेशकों और शोधकर्ताओं के लिए आकर्षक माना जाता है। इन टेक्नोलॉजी से ये भी उम्मीद है कि 5 साल के भीतर इन्होंने बड़े पैमाने पर उपलब्धि भी हासिल कर ली होगी।
फ्लैक्सिबल बैटरी का होगा इस्तेमाल
फ्लैक्सिबल बैटरी के बारे में WEF ने कहा कि ये हल्के मैटेरियल से बनी होती हैं और इन्हें मोड़ा और खींचा जा सकता है। उसके मुताबिक. बैटरी टेक्नोलॉजी की इस नई जरनेशन का बाजार 2027 तक लगभग 1,967 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इन बैटरियों का मेडिकल वियरेबल्स से लेकर बायोमेडिकल सेंसर, फ्लैक्सिबल डिस्प्ले और स्मार्टवॉच में इस्तेमाल हो रहा है। WEF के मुताबिक, स्टैंडर्ड सॉलिड बैटरियां जल्द ही अतीत की बात हो सकती हैं।
जनरेटिव AI और सस्टेनेबल विमान ईंधन टेक्नोलॉजी
जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर WEF ने कहा कि यह नए तरह का AI बड़े डाटासेट से सीखकर नया और ओरिजनल कंटेंट तैयार करने में सक्षम है। यह टेक्नोलॉजी वर्ष 2022 में ChatGPT की लॉन्चिंग के सार्वजनिक चर्चा में आई। सस्टेनेबल विमान ईंधन टेक्नोलॉजी के बारे में कहा गया है कि यह विमानों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को डीकार्बोनाइज कर सकती है। ड्रोन और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को खेतों की निगरानी में गेमचेंजर बताया गया है।
डिजाइनर फेजस से ये काम होंगे आसान
डिजाइनर फेजस के बारे में कहा गया कि 'फेजस' ऐसे वायरस हैं, जो खास तरह के बैक्टीरिया को चुनिंदा रूप से संक्रमित करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नए और बेहतर जेनेटिक इंजीनियरिंग टूल्स से वैज्ञानिक अब चुनिंदा बैक्टीरिया को संक्रमित करने के लिए फेज को रीप्रोग्राम कर सकते हैं। इससे वे पेड़-पौधों, जानवर और इंसानों में पहले से मौजूद अलग-अलग और जटिल संरचना वाले बैक्टीरिया में से चुनिंदा या किसी एक खास तरह के बैक्टीरिया को टारगेट कर पाएंगे।
मेंटल हेल्थ के लिए उपयोगी होगा भविष्य का मेटावर्स
मेटावर्स से आने वाले समय में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार की बात की गई है। बताया गया है कि अवसाद और चिंता के इलाज के लिए वीडियो गेम का उपयोग काफी पहले से ही हो रहा है और अब VR-आधारित मेडिटेशन भी बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगली पीढ़ी के वीयरेबल्स से किसी के स्पर्श को महसूस करने या यूजर के भावनात्मक स्थिति पर प्रतिक्रिया देना संभव होगा।
पेड़-पौधों की हेल्थ बताते हैं प्लांट सेंसर
प्लांट सेंसर के बारे में कहा गया कि नए जनरेशन के सेंसर पौधों को पहनाए जा सकते हैं। साइज में छोटे ये डिवाइस पौधों के तापमान, नमी और पोषक तत्वों की लगातार निगरानी करने में सक्षम हैं। इससे पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। स्पेसियल ओमिक्स और एडवांस इमेजिंग तकनीक मिलकर वैज्ञानिकों को कोशिकाओं के अंदर मॉलीक्यूलर लेवल पर जैविक प्रक्रियाओं को देखने की अनुमति देती है। इससे शोधकर्ताओं को जटिल बीमारियों के लिए नए उपचार विकसित करने में मदद मिलेगी।
फ्लेक्सिबल न्यूरल इलेक्ट्रॉनिक्स, सस्टेनेबल कंप्यूटिंग और AI हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी
फ्लेक्सिबल न्यूरल इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोकंपैटिबल मैटेरियल के बारे में कहा गया कि यह टेक्नोलॉजी दिमाग और कंप्यूटर के बीच डायरेक्ट कम्यूनिकेशन को सुधारने में मदद करेगी। सस्टेनेबल कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी को भी लिस्ट में जगह दी गई है। लिक्विड कूलिंग सिस्टम, AI एनालिटिक्स और मॉड्यूलर डाटा सेंटर जैसे सस्टेनेबल कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी नेट जीरो-एनर्जी डाटा सेंटर के लक्ष्य को पाने में मददगार होंगे। AI-आधारित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के बारे में कहा गया कि यह हेल्थकेयर सिस्टम की दक्षता को बढ़ाएगी।