Page Loader
लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले जॉन गुडइनफ का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन
जॉन गुडइनफ को 2019 में नोबेल पुरस्कार मिला था (तस्वीर: ट्विटर/@SmartMat2)

लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले जॉन गुडइनफ का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Jun 27, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

लिथियम-आयन बैटरी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता निर्माता जॉन गुडइनफ का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास विश्वविद्यालय की ओर से उनकी मृत्यु की जानकारी दी गई है। बता दें, जॉन में 1980 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में लिथियम आयन बैटरी के रूप में एक ऐसी बैटरी बनाई, जिसने तकनीक की दुनिया में एक नई क्रांति ला दी।

उपयोग

जॉन की खोज ने पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बनाया आसान

लिथियम आयन बैटरी के आने से पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बड़े स्तर पर काफी आसान हो गया। वर्तमान समय में लिथियम-आयन बैटरियां स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, चिकित्सा उपकरणों और इलेक्ट्रिक वाहनों को पावर प्रदान करती हैं। जॉन को 2019 में लिथियम आयन बैटरी के विकास में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को उन्होंने 2 अन्य वैज्ञानिकों, स्टेनली व्हिटिंगम और अकीरा योशिनो के साथ साझा किया।