Page Loader
देश की पहली सेल्फ-ड्राइव कार आई सामने, जानिए कैसे करती है काम 
माइनस जीरो जेडपोड में स्टीयरिंग व्हील की जगह हाई-रिजॉल्यूशन वाले कैमरे दिए गए हैं (तस्वीर:ट्विटर@oxncgen)

देश की पहली सेल्फ-ड्राइव कार आई सामने, जानिए कैसे करती है काम 

Jun 05, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

देश में जल्द ही बिना ड्राइवर के चलने वाली कार (ऑटोनॉमस कार) देखने को मिल सकती हैं। बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो ने ऑटाेनॉमस ड्राइविंग सिस्टम कॉन्सेप्ट पर आधारित अपनी पहली जेडपोड (zPod) कार को शोकेस किया है। यह वैश्विक स्तर की ऑटोनाॅमस गाड़ियों की तरह एक टोस्टर के आकार की है। कंपनी का दावा है कि यह सेल्फ-ड्राइविंग कार अपने कैमरा-सेंसर सुइट की बदौलत सभी तरह की परिस्थितियों और मौसम में अपने-आप ड्राइव कर सकती है।

खासियत 

जेडपोड में स्टीयरिंग व्हील की जगह दिए हैं कैमरा-सेंसर 

माइनस जीरो जेडपोड में स्टीयरिंग व्हील की जगह हाई-रिजॉल्यूशन वाले कैमरे दिए गए हैं, जो ट्रैफिक सहित ड्राइविंग स्थितियों का विश्लेषण का उपयोग करते हुए चलती है। इस ऑटोनॉमस कार को लेवल 5 ऑटोनॉमी तक अपग्रेड किया जा सकता है, जो बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के चलने में सक्षम होती है। इसके कैमरा-सेंसर सुइट से मिलने वाली तस्वीरों के आधार पर एम्बेडेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम गाड़ी को नियंत्रति करता है।