भारत की पहली मेटावर्स शादी का NFT कलेक्शन लॉन्च हुआ, फटाफट बिक गए वर्चुअल अवतार
भारत या यूं कहें, एशिया का पहला मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन इस सप्ताह के आखिर में होने जा रहा है, जिससे जुड़ा NFT कलेक्शन लॉन्च किया गया है। तमिलनाडु में रहने वाले दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी अपनी शादी का रिसेप्शन 6 फरवरी, 2022 को वर्चुअल स्पेस यानी कि मेटावर्स में करने जा रहे हैं। इससे पहले NFT इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी फ्रेमवर्क GuardianLink.io की ओर से पहला वेडिंग NFT कलेक्शन लॉन्च किया गया है।
NFT कलेक्शन में खास आर्टवर्क शामिल
वर्चुअल शादी से जुड़ा 12-पीस वाला NFT कलेक्शन Beyondlife.Club मार्केटप्लेस पर लिस्ट किया गया है। कॉइनस्विच कुबेर की ओर से स्पॉन्सर किए गए इस कलेक्शन में दूल्हा-दुल्हन के डिजिटल अवतार से लेकर हैरी पॉटर थीम वाला बैकड्रॉप भी शामिल है। दुल्हन के मृत पिता का वर्चुअल अवतार और इस शादी के इनविटेशन की कॉपी भी कलेक्शन में शामिल की गई है। इस कलेक्शन को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
ऐसे खरीदे जा सकते हैं NFTs
नॉन-फंजिबल टोकन्स या NFTs खास वर्चुअल असेट्स होते हैं, जिनकी ओनरशिप ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से तय की जाती है। आसान भाषा में समझें तो यह किसी कलाकार की ओर से बनाई गई पेटिंग की तरह होता है, जिसकी दूसरी कॉपी नहीं बनाई जा सकती और अगर बनाई भी जाए तो उसकी वैल्यू ओरिजनल जितनी नहीं होती। इन NFTs को वर्चुअल मार्केटप्लेस पर जाकर खरीदा जा सकता है और अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
एक सेकेंड के अंदर बिक गए वर्चुअल अवतार
Beyondlife.Club ने बताया, "वर्चुअल अवतार वाले NFT लॉन्च होने के बाद एक सेकेंड के अंदर खरीदे और दोबारा बेचे गए। इन NFTs की कुल 50 कॉपीज बिकीं, जिनमें से एक की कीमत 10 डॉलर (करीब 750 रुपये) थी।" कंपनी ने बताया, "इनमें से एक NFT को सेकेंडरी मार्केटप्लेस पर 100 डॉलर (करीब 7,489 रुपये) में भी बेचा गया।" जो वेडिंग इनवाइट्स 10 डॉलर में बेचे गए थे, अब 4,450 डॉलर (करीब तीन लाख रुपये) तक में ट्रेड हो रहे हैं।
NFTs क्यों खरीदते हैं इंटरनेट यूजर्स?
लोकप्रिय NFTs की वैल्यू लगातार बदलती है क्योंकि इन्हें ढेरों यूजर्स खरीदना चाहते हैं। इस तरह अगर आपने कोई NFT कम कीमत पर खरीदा था, तो बाद में उसे ज्यादा कीमत पर बेचकर फायदा कमा सकते हैं।
हैरी पॉटर थीम पर होगा शादी का रिसेप्शन
क्षत्रियन और जनगनंदिनी की शादी तमिलनाडु स्थित उनके गांव में होगी, जिसके बाद हैरी पॉटर थीम आधारित वर्चुअल रिसेप्शन मेटावर्स में होगा। यह रिसेप्शन हैरी पॉटर फिल्म से जुड़े हॉगवर्ट्स स्कूल के 'द ग्रेट हॉल' (डाइनिंग हॉल) में होगा। इस जोड़े के डिजिटल अवतार वर्चुअल वेन्यू में मेहमानों से मिलेंगे। अपनी शादी का रिसेप्शन मेटावर्स में करने के लिए दिनेश क्षत्रियन ने क्वॉटिक्स टेक के विग्नेश सेल्वाराज की मदद ली है, जो वर्चुअल मीटिंग स्पेस टार्डीवर्स डिजाइन कर रहे हैं।
इनवाइट पाने वाले बनेंगे खास मेहमान
वर्चुअल रिसेप्शन का इनवाइट पाने वाले इसमें मेहमान बनेंगे और उनके पास अपने अवतार के लिए भारतीय ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़ों में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। दुल्हन के मृत पिता का अवतार भी इवेंट में शामिल होकर आर्शीवाद देगा। मजेदार बात यह है कि वर्चुअल रिसेप्शन में आने वाले मेहमान डिजिटल तरीके से गिफ्ट्स भी दे पाएंगे। उन्हें गूगल पे की मदद से या फिर क्रिप्टोकरेंसी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का विकल्प मिलेगा।
मेटावर्स में करोड़ों रुपये का निवेश
फेसबुक (मेटा), ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी ढेरों कंपनियां मेटावर्स में निवेश कर रही हैं। ग्रेस्केल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की वैल्यू आने वाले दिनों में ट्रिलियन डॉलर (अरबों रुपये) तक पहुंच सकती है। नाइकी और एडिडास जैसी कंपनियां अपने NFTs लॉन्च कर रही हैं और उनकी बिक्री कर रही हैं। मेटावर्स से जुड़े कई हार्डवेयर और AR/VR वियरेबल्स भी हाल ही के दिनों में लॉन्च किए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सितंबर, 2021 में अमेरिकी जोड़े ट्रेसी और डेव गेगनॉन ने मेटावर्स में शादी रचाई थी और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कपल बने थे। वीरबेला कंपनी ने वर्चुअल इनवायरमेंट तैयार किया था और असली शादी के दौरान ही वर्चुअल वेडिंग रखी गई थी।