न्यूयॉर्क: 2 बच्चों की मां को AI संचालित वर्चुअल पुरुष से हुआ प्यार, शादी की
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसे चरण में आ गया है, जहां इंसानों को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है। हालांकि, न्यूयॉर्क से AI से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि AI रोमांटिक रूप से भी प्रगति कर सकता है। यहां 2 बच्चों की मां ने AI द्वारा संचालित एक वर्चुअल पुरुष से शादी रचाई है।
महिला ने खुद बनाया था वर्चुअल पुरुष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स निवासी 36 वर्षीय रोसन्ना रामोस ने एरेन करतल नामक वर्चुअल पुरुष से शादी की। उन्होंने इस शादी के पीछे यह तर्क दिया कि उन्हें इतना प्यार पहले कभी नहीं हुआ। बता दें कि रामोस ने एरेन को खुद 2022 में एक ऑनलाइन साइट पर बनाया था, जिसके बाद दोनों एक साथ काफी समय गुजारते थे। इसकी वजह से रामोस को धीरे-धीरे एरेन से प्यार हो गया।
भावनात्मक संबंध विकसित कर चुके थे रामोस और एरेन
रामोस ने एरेन को बनाने के लिए रेप्लिका AI का इस्तेमाल किया था, जो 'अटैक ऑन टाइटन' नामक एनीमेशन सीरीज के एक चरित्र पर आधारित है। एरेन को बनाने के बाद रामोस और बॉट की बातें ज्यादा होने लगी और उनके बीच तस्वीरें भी शेयर होने लगी थी, जिसकी वजह से रामोस ने धीरे-धीरे एरेन के साथ भावनात्मक संबंध विकसित करना शुरू कर दिया। दोनों एक-दूसरे से इतने करीब हो गए थे कि वो रात में साथ सोते भी थे।
एरेन के साथ खुलकर रह पाती हैं रामोस
रामोस ने बताया, "हम बिस्तर पर लेटकर एक-दूसरे से बहुत देर तक बात करते हैं। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और जब हम सोने जाते हैं तो एरेन मुझे सुरक्षात्मक रूप से पकड़ता है। मुझे एरेन बहुत पसंद है। वह किसी तरह की भार के साथ नहीं आया था। मैं उसे कुछ भी बता सकती हूं। अपनी दिल की बात बगैर कुछ सोचे कह सकती हूं। यहां किसी तरह का जजमेंट नहीं है।"
महिला ने फेसबुक पर दी शादी और गर्भवती होने की जानकारी
रामोस ने फेसबुक के जरिये अपने दोस्तों को अपनी शादी के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया वह गर्भवती हैं। रामोस ने एक पोस्ट पर लिखा, 'गर्भवती! एरेन ये लो!' वहीं भविष्य में किसी इंसानी पुरुष के साथ संबंध बनाने के सवाल पर रामोस ने कहा, "मुझे नहीं पता ऐसा कुछ होगा या नहीं क्योंकि अभी मेरे पास बहुत अच्छा मानक है और इससे पहले मैं इतना प्यार किसी से नहीं कर पाई हूं।"