वर्ल्ड पासवर्ड डे: इन टिप्स की मदद से पासवर्ड को बनाएं मजबूत, नहीं हो पाएगा हैक
पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर हैकिंग, डाटा लीक और साइबर हमलों जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। आम यूजर से लेकर फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां भी इससे बच नहीं सकी हैं। 7 मई को वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका अकाउंट सेफ रहेगा और हैकर्स तमाम कोशिशों के बावजूद आपके अकाउंट में सेंध नहीं लगा पाएंगे। तो आइये, जानते हैं कुछ ऐसी ही टिप्स।
पासवर्ड में मजबूती के लिए इस्तेमाल करें स्पेशल कैरेक्टर्स
सोशल मीडिया के कारण आजकल हमारी ज्यादातर जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद हैं और इन्हें केवल मजबूत पासवर्ड के सहारे ही सुरक्षित रखा जा सकता है। एक मजबूत पासवर्ड हमेशा वही होता है, जिसमें स्पेशल कैरेक्ट जैसे कोमा, परसेंट साइन, अपर और लॉअर केस लेटर और नंबर होते हैं। हमेशा कोशिश करें कि आपके अकाउंट के पासवर्ड लंबे हों। आपका पासवर्ड जितना लंबा होगा, अकाउंट की सुरक्षा उतनी ही मजबूत होगी। कभी भी छोटा पासवर्ड इस्तेमाल न करें।
भूलकर भी रखें ऐसा पासवर्ड
यह जरूरी है कि आप पासवर्ड में ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल न करें जो डिक्शनरी में है। इसके अलावा कीबोर्ड पर बने अक्षरों के क्रम में पासवर्ड न रखें। पासवर्ड जितना 'बेतुका' होगा, हैकर के लिए उसे क्रैक कर पाना उतना ही मुश्किल होगा। स्पेशल कैरेक्टर वाला पासवर्ड बनाने के लिए पहले कोई भी नाम लिख लें और उसके बाद उसके एक-एक अक्षर के पीछे स्पेशल कैरेक्टर, नंबर या अपर और लॉअर केस लैटर लिखते जाएं।
हर अकाउंट के लिए इस्तेमाल करें अलग-अलग पासवर्ड
यह बात हमेशा याद रखें कि कभी भी अपने सारे अकाउंट्स का एक ही पासवर्ड न रखें। हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें। इससे अगर आपका कभी एक अकाउंट हैक होता है तो बाकी सुरक्षित रहेंगे।
थोड़े-थोड़े समय बाद बदलते रहें पासवर्ड
पासवर्ड में कभी भी अपना नाम, जन्मदिन या रहने की जगह का नाम इस्तेमाल न करें। आपकी यह जानकारी इंटरनेट पर आसानी से मौजूद होती है और कोई भी आपके पासवर्ड का पता लगा सकता है। सोशल मीडिया और दूसरे अकाउंट्स की मजबूती के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें और कभी भी एक पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल न करें। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल रखें। इसके बाद अगर कोई अकाउंट खोलने की कोशिश करेगा तो उसे OTP की जरूरत होगी।
पासवर्ड मैनेजर का करें इस्तेमाल
अगर आप कोई मुश्किल पासवर्ड रखेंगे तो यह तय है कि उसे याद रखने में परेशानी होगी। दूसरी बात यह है कि आजकल एक-एक व्यक्ति के इंटरनेट पर सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट, टिकट बुकिंग और बैंकिंग के लिए अलग-अलग अकाउंट होते हैं। ऐसे में सभी अकाउंट के पासवर्ड याद रखना मुश्किल भरा काम हो सकता है। ऐसी स्थिति में LastPass, 1Password, Bitwarden जैसे पासवर्ड मैनेजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका पासवर्ड याद रखने का झंझट मिट जाएगा।