JNU हिंसा: मारपीट के आरोपों से घिरीं कोमल शर्मा ने खटखटाया महिला आयोग का दरवाजा
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाब पहनकर हिंसा करने के आरोपों से घिरीं कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का दरवाजा खटखटाया है। कोमल ने NCW को पत्र लिखकर कहा कि हिंसा के वीडियो और फोटो में हाथ में डंडा लिए नजर आने वाली लड़की वो नहीं है। बता दें कि JNU हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने वीडियो में दिख रही इस लड़की की पहचान दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के तौर पर की है।
मुझे बदनाम किया जा रहा- कोमल शर्मा
NCW को भेजे पत्र में कोमल ने कहा कि उसके नाम का इस्तेमाल कर उसे बदनाम किया जा रहा है। इस पर NCW ने मीडिया संस्थानों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को इस मामले पर गौर करने के लिए कहा है।
JNU में 5 जनवरी को हुई थी हिंसा
दरअसल, 5 जनवरी को 50-60 नकाबपोश गुंडों ने JNU कैंपस में घुसकर उत्पात मचाया था। इन्होंने छात्रों और अध्यापकों के साथ मारपीट की और हॉस्टल में तोड़फोड़ की। इस हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें एक नकाब पहने एक लड़की नजर आ रही थी। दावा किया जा रहा है कि यह लड़की कोमल शर्मा है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी है।
इंडिया टूडे ने भी किया था कोमल की पहचान का दावा
दिल्ली पुलिस ने वीडियो में दिख रही छात्रा की पहचान कर ली है और उसे पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है। हालांकि, पुलिस ने उसकी पहचान जाहिर नहीं की है। पुलिस से पहले इंडिया टूडे ने स्टिंग ऑपरेशन कर कोमल की पहचान करने का दावा किया था। कोमल के सीनियर और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही इस बात के भी सबूत मिले थे कि 5 जनवरी को कोमल JNU में मौजूद थीं।
ABVP का क्या पक्ष है?
छात्रा की पहचान के दावों के बीच ABVP दिल्ली के सचिव सिद्धार्थ यादव ने कहा था, "हमने पहले ही कहा है कि इस नाम (कोमल शर्मा) से हमारे पास एक कार्यकर्ता रजिस्टर्ड है। अभी तक दिल्ली पुलिस ने इसकी पहचान को लेकर हमसे संपर्क नहीं किया है तो हम नहीं कह सकते कि वीडियो और फोटो में नजर आ रही छात्रा हमारी कार्यकर्ता है या नहीं। हम जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।"
JNU पहुंची फॉरेंसिक साइंस टीम
JNU हिंसा की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की SIT ने बुधवार को चुनचुन कुमार और दोलन सामंता को पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी तरफ फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी आज ही कैंपस में जाकर साक्ष्य जुटाएगी।
व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्यों को भेजे जाएंगे समन
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को JNU में हुई हिंसा से जुड़े दो व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी सदस्यों को समन जारी करने के आदेश दिए थे। हिंसा के मामले में व्हाट्सऐप ग्रुप 'फ्रेंड्स ऑफ RSS' और 'यूनिटी अगेंस्ट' का नाम प्रमुखता से सामने आया था। साथ ही कोर्ट ने पुलिस से इन दोनों ग्रुप के सदस्यों को फोन जब्त करने के आदेेश भी दिए हैं। JNU के तीन प्रोफेसरों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिए।