
फेसबुक से डाटा लीक की एक और घटना, 68 लाख यूजर्स की फोटो पर मंडराया खतरा
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक से लगातार डाटा लीक की खबरें आती रहती हैं।
अब एक बार फिर कंपनी ने एक ब्लॉग में जानकारी दी है कि सितंबर के दौरान सॉफ्टवेयर बग की वजह लगभग 68 लाख यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए हैं।
इस बग की वजह से डेवलपर्स को यूजर्स की उन फोटो का एक्सेस मिल गया, जिन्हें यूजर ने कभी फेसबुक पर पोस्ट नहीं किया।
यह बग 13 से 25 सितंबर तक रहा, जिसे बाद में ठीक किया गया।
मामला
फोटो तक हुआ डेवलपर्स का एक्सेस
अपने ब्लॉग में कंपनी ने जानकारी दी कि इस बग की वजह से लगभग 68 लाख यूजर प्रभावित हुए हैं।
ये वे यूजर्स थे जिन्होंने थर्ड-पार्टी ऐप्स को अपनी फोटो की एक्सेस दी हुई थी।
आमतौर पर थर्ड-पार्टी ऐप्स का एक्सेस फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो तक रहता है, लेकिन इस बग की वजह से डेवलपर्स को फेसबुक पर अपलोड हुई सारी फोटो, फेसबुक स्टोरी और मार्केटप्लेस आदि जगहों पर शेयर की गई फोटो तक एक्सेस मिल गया।
जांच
मामले की जांच शुरू
फेसबुक ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है। साथ ही आयरलैंड की डाटा प्रोटेक्शन संस्था ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह जांच नए यूरोपीय निजता कानूनों के तहत होगी।
फेसबुक ने ऐसी ही जांच का सामना अक्टूबर में किया था, जब 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक होने की बात सामने आई थी।
अगर फेसबुक इस मामले में दोषी पाई जाती है तो कंपनी पर $1.6 अरब का जुर्माना लगाया जा सकता है।
जानकारी
इटली में लगा था फेसबुक पर Rs. 81 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
इसी महीने फेसबुक पर इटली में Rs. 81 करोड़ का जुर्माना लगा था। यूजर्स को बिना बताए उनका डाटा बेचने के लिए यह जुर्माना लगाया गया। नियामक ने कहा कि कंपनी यूजर्स को नहीं बताती कि वह कैसे उनके डाटा का वाणिज्यिक इस्तेमाल करती है।
डाटा लीक
अमेजन और कोरा से भी हो चुका है डाटा लीक
हाल ही के दिनों में फेसबुक के अलावा कोरा और अमेजन से भी यूजर्स का डाटा लीक होने की घटनाएं सामने आई थी।
कोरा ने जानकारी दी थी कि हैकर्स ने वेबसाइट के सिस्टम में सेंध लगाकर लगभग 10 करोड़ यूजर्स की निजी और सार्वजनिक सूचनाएं चुरा ली हैं।
वहीं अमेजन से भी डाटा लीक की खबरें आई थीं। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया था कि यह लीक कितनी बड़ी थी और इससे कितने यूजर्स प्रभावित हुए थे।