डिजिटल दौर की खबरों के लिए फेसबुक ने लॉन्च की न्यूज टैब, जानिये इसकी खास बातें
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपनी ऐप में नए दौर की पत्रकारिता के लिए नई न्यूज टैब लॉन्च की है। यह टैब यूजर्स को पहले से ज्यादा कंट्रोल देगी। कंपनी ने बताया कि वो फेसबुक पर खबरों के लिए एक खास जगह फेसबुक न्यूज की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है। यह यूजर्स को उन खबरों पर ज्यादा कंट्रोल देगी, जो वो देखना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स इसमें अपनी मर्जी के हिसाब से खबरें देख सकेंगे।
डिजिटल दौर की पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग- फेसबुक
फेसबुक ने कहा, "हम चाहते हैं कि डिजिटल दौर में नए तरीके की पत्रकारिता, जिसमें व्यक्तिगत, स्वतंत्र पत्रकारिता हो, उसका विकास हो। इसलिए हम फेसबुक पर अधिकतर खबरों को एक जगह पेश करेंगे।"
ये होंगे टैब के खास फीचर्स
इस नई न्यूज टैब में यूजर्स ने केवल अपनी पसंद के टॉपिक पर खबरें पढ़ पाएंगे बल्कि उसे शेयर भी कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, यूजर्स यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें किस पब्लिशर्स की खबरें देखनी हैं। एक बार पब्लिशर्स सेेलेक्ट करने के बाद उसी पब्लिशर्स की खबरें दिखेंगी। इसके अलावा यूजर्स को दिन की बड़ी खबरें भी एक साथ दिखेंगी ताकि वो अपने आसपास हो रही घटनाओं से वाकिफ रहे।
पहले मौजूद खबरों से कैसे अलग होंगी न्यूज टैब की खबरें?
नई न्यूज टैब में दिखने वाली खबरें मशीन की बजाय लोग क्यूरेट करेंगे। इसके लिए फेसबुक ने संपादकों की टीम रखी है। ये खबरें फेसबुक के न्यूज टैब के टूडेज स्टोरीज सब-सेक्शन में दिखेंगी। कंपनी ने कहा कि संपादकों की टीम पूरी तरह स्वतंत्र होगी और वो तय मानदंडों के हिसाब से खबरें चुन सकेंगी। यानी न्यूज टैब में दिखने वाली खबरें मशीनी गणना नहीं बल्कि संपादकों की टीम के जरिए यूजर्स तक पहुंचेंगी।
किन पब्लिशर्स की खबरें दिखेंगी?
अभी तक फेसबुक ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह इन टैब में किन पब्लिशर्स की खबरें दिखाएगी। हालांकि, फेसबुक ने कहा है कि इस टैब में फीचर होने के लिए पब्लिशर्स का कंपनी के न्यूज पेज इंडेक्स में लिस्ट होना जरूरी है। साथ ही उसको फेसबुक की पब्लिशर्स गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। इससे एक बात तय है कि लगभग सभी न्यूज पब्लिशर्स का कंटेट इस टैब में देखने को मिलेगा।
इन जगहों पर लॉन्च हुई न्यूज टैब
फेसबुक ने फिलहाल इसे अमेरिका की कुछ जगहों पर ही लॉन्च किया है। ये जगहें हैं- न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, डलास, वाशिंगटन डीसी, मियामी, अटलांटा और बॉस्टन आदि। इसमें फॉर्ब्स, बिजनेस इनसाइडर, ABC, बजफीड न्यूज, द अटलांटिक, ब्लूमबर्ग, द न्यूयॉर्कर, पीपल, न्यूयॉर्क पोस्ट, द वाशिंगटन टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट, वैनिटी फेयर, शिकागो ट्रिब्यून आदि की खबरें दिख रही हैं। टेस्ट सफल रहने के बाद इसे दूसरी जगहों पर लॉन्च किया जाएगा।