AI मॉडल्स की सुरक्षा परखने के लिए अमेरिका और UK ने मिलाया हाथ, मिलकर करेंगे काम
गूगल, एंथ्रोपिक और OpenAI जैसी कंपनियां लगातार अपनी टेक्नोलॉजी में सुधार कर बेहतर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मॉडल ला रही हैं। इनकी समीक्षा और सुरक्षा परखने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) और अमेरिका साथ आ रहे हैं। दोनों देशों की सरकारों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत UK का AI सेफ्टी इंस्टीट्यूट अपने अमेरिकी समकक्ष मिलकर ऐसे तरीके विकसित करेंगे, जिनसे उन्नत AI मॉडल के खतरों और सुरक्षा चिंताओं का पता लगाया जा सके।
साझेदारी में क्या होगा?
इस साझेदारी के तहत दोनों देश अपनी तकनीकी जानकारी, सूचनाओं और कर्मचारियों को साझा करेंगे। दोनों का एक मुख्य लक्ष्य टेस्टिंग का तरीका बनाना है, जिससे बड़े और उन्नत AI मॉडल की टेस्टिंग की जा सके। UK के विज्ञान मंत्री मिशेल डोनेलन ने कहा कि इस दिशा में जल्दी काम करने की जरूरत है क्योंकि अगले कुछ सालों में नई पीढ़ी के AI मॉडल आएंगे, जो पूरी तरह गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। इनकी क्षमताओं का अंदाजा भी नहीं है।
अपनी तरह की दुनिया की पहली साझेदारी
यह AI सुरक्षा को लेकर दुनिया की पहली द्विपक्षीय साझेदारी है। आगे चलकर इनमें अन्य देशों को भी शामिल किया जा सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों के काम को तेजी देगी। उन्होंने आगे कहा, "हम इन चिंताओं से दूर नहीं भाग रहे बल्कि उन्हें दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इस साझेदारी से हमारे संस्थानों की समझ बेहतर होगी और बेहतर मार्गदर्शन प्रदान कर सकेंगे।"