ऐपल ने मांग में कमी के कारण विजन प्रो के उत्पादन को किया सीमित
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट ऐपल विजन प्रो को लॉन्च किया था।
कंपनी की उम्मीद के अनुसार यह हेडसेट ग्राहकों को पसंद नहीं आया, जिसके कारण इसकी मांग भी काफी कम रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने मांग में कमी के कारण विजन प्रो हेडसेट के प्रोडक्शन को सीमित कर दिया है। कंपनी ने शेष वर्ष के लिए हेडसेट के शिपमेंट पूर्वानुमानों में भी कटौती की है।
कम
मांग कंपनी की अपेक्षा से हुई बहुत कम
ऐपल के विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल ने अमेरिका के बाहर लॉन्च होने से पहले ही विजन प्रो के ऑर्डर में कटौती कर दी थी।
कंपनी को अब 2024 में केवल 4-4.50 लाख यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है, जबकि पहले 7-8 लाख यूनिट्स बिकने की उम्मीद थी।
करीब 3,500 डॉलर (लगभग 2.91 लाख रुपये) की कीमत में आने वाले हेडसेट की मांग कंपनी की अपेक्षा से बहुत कम हो गई है।
समस्या
हेडसेट को वापस भी कर चुके हैं यूजर्स
ऐपल विजन प्रो खरीदने के कुछ ही दिन बाद विजन प्रो के मालिक हेडसेट को वापस भी कर चुके हैं।
डिवाइस का उपयोग करने वाले बहुत से लोगों ने कहा है कि हेडसेट से उन्हें सिरदर्द होता है। कई यूजर्स ने शिकायत किया है कि उपयोग के बाद उनके हेडसेट के ग्लास में दरार आ गई थी।
बता दें, ऐपल अपने ग्राहकों को खरीदारी के 14 दिनों के भीतर कोई भी उत्पाद वापस करने की अनुमति देती है।