स्नैपचैट डाउन: वेबसाइट और ऐप का उपयोग करने में यूजर्स को हो रही समस्या
क्या है खबर?
स्नैपचैट डाउन होने के कारण दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आज (9 फरवरी) दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 1,900 से अधिक यूजर्स ने स्नैपचैट डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया है।
भारतीय समयानुसार यूजर्स ने आज दोपहर 12:00 बजे स्नैपचैट के साथ हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया।
कई यूजर्स अभी भी आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं।
समस्या
ऐप यूजर्स को सबसे अधिक हो रही समस्या
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, स्नैपचैट आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल 1,900 यूजर्स में 80 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 13 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
7 प्रतिशत यूजर्स ने अन्य समस्याओं को लेकर रिपोर्ट किया है।
फिलहाल आउटेज को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
समस्या
इन समस्याओं का यूजर्स को करना पड़ रहा सामना
स्नैपचैट डाउन होने के कारण ऐप का उपयोग करने वाले यूजर्स को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है। मैसेज नहीं भेज पाने के साथ-साथ कुछ पोस्ट के मीडिया फाइल्स भी नहीं देख पा रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि स्नैपचैट डाउन होने के कारण उनका अकाउंट अपने आप लॉग आउट भी हो गया है।
बता दें, इससे पहले पिछले साल यूजर्स को आउटेज की इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ा था।