डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के शेयर एक दिन में 20 प्रतिशत तक टूटे, यह रही वजह
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी ट्रूथ सोशल के शेयर सोमवार 20 प्रतिशत तक गिर गए। इस गिरावट से ट्रंप की कुल संपत्ति में 83 अरब की कमी आई है। यह कंपनी DJT नाम से ट्रेड करती है। इस गिरावट को ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी की उस घोषणा से जोड़ा जा रहा है, जिसमें बताया गया कि कंपनी को पिछले साल 5 अरब का नुकसान हुआ और वह केवल 33 करोड़ का राजस्व जुटा पाई।
पिछले हफ्ते शेयरों में दिखी थी बढ़ोतरी
बीते हफ्ते कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था, जिसके बाद इसका मूल्यांकन लगभग 917 अरब रुपये आंका गया था। हालांकि, जानकारों ने अनुमान लगाया था कि शेयरों में यह उछाल लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा और इनमें गिरावट आएगी। उन्होंने इसके पीछे ट्रूथ सोशल के कम होते ग्राहक और घाटे को वजह बताया था। हालांकि, ट्रूथ सोशल पर विज्ञापनों के जरिये पैसा कमाने वाली ट्रंप मीडिया के शेयर अभी भी ऊपरी स्तरों पर बने हुए हैं।
ट्रंप के पास ट्रूथ सोशल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के पास इस कंपनी की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है और अगर वो इसे बेचते हैं तो अरबों रुपये कमा सकते हैं। हालांकि, कंपनी के बोर्ड ने उन्हें अगले 6 महीनों तक ऐसा करने से रोका हुआ है। बता दें कि ट्विटर (अब एक्स) और फेसबुक ने ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट को हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने ट्रूथ सोशल की शुरुआत की। हालांकि, अब उनके अकाउंट बहाल कर दिए गए हैं।