आधी कीमत पर मिल रहा आईफोन 13, जानें कैसे उठाएं फायदा

ऐपल कंपनी अपना स्मार्टफोन आईफोन 13 किफायती दाम में बेच रही है। ऐपल स्टोर पर कई ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद यह स्मार्टफोन आधी कीमत पर उपलब्ध है। यह ऑफर आईफोन 13 के सभी मॉडल्स पर मिल रहा है। मौजूदा समय में आईफोन 13 को 79,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। अमेजन समर सेल 2022 में आईफोन 13 छूट के साथ 66,900 रुपये का मिल रहा है, जिसके बाद कंपनी ने यह ऐलान किया है।
Maplestore वेबसाइट के मुताबिक, 128GB वेरिएंट वाला आईफोन 13 में 44,477 रुपये की छूट के बाद इसे 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 10,387 रुपये का एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, HDFC बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये कैशबैक, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 24,000 रुपये का बायबैक मूल्य शामिल है। बता दें कि एक्सचेंज बोनस सिर्फ स्टोर में उपलब्ध है और यह नियम बेहतर कंडीशन वाले आईफोन 11 मॉडर पर लागू होता है।
जानकारी के मुताबिक, आईफोन 13 के सभी मॉडल्स पर भारी छूट और कैशबैक ऑफर मिल रहा है। जिसका फायदा उठाने के लिए आपको रिसेलर वेबसाइट www.maplestore.in/iphone पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आईफोन 13 सीरीज में चार स्मार्टफोन आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स को शामिल हैं। आईफोन 13 में कंपनी की तरफ से 6.1 इंच की डिस्प्ले ऑफर की गई है। इस स्मार्टफोन मेंOLED पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसका जिसका रेजोल्यूशन 2,532 x 1,170 पिक्सल है। फोन की बॉडी ऐल्युमिनियम की है, जो इसके लुक को बेहद खास बनाती है। कंपनी ने फोन को 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया था।
इस फोन में ऐपल का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट ऑफर किया गया है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 13 में किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे तेज CPU दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,240mAh की है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।