Page Loader
टेलीग्राम यूजर्स को नया अपडेट, लाइवस्ट्रीम्स रिकॉर्ड करने और चैट थीम बदलने जैसे फीचर्स
टेलीग्राम में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सऐप या मेसेंजर नहीं देते।

टेलीग्राम यूजर्स को नया अपडेट, लाइवस्ट्रीम्स रिकॉर्ड करने और चैट थीम बदलने जैसे फीचर्स

Sep 20, 2021
08:21 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को लिए बड़ा अपडेट रिलीज किया है, जिसके साथ ऐप में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। नए अपडेट के साथ टेलीग्राम में वीडियो चैट्स और लाइवस्ट्रीम ऐप में रिकॉर्ड करने का विकल्प मिला है। इसके अलावा आठ अलग-अलग चैट थीम्स को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। साथ ही फुलस्क्रीन इफेक्ट्स वाले नए इंटरैक्टिव इमोजी भी टेलीग्राम ऐप में शामिल किए गए हैं।

ब्लॉग

टेलीग्राम ने दी नए फीचर्स की जानकारी

मेसेजिंग ऐप ने मोबाइल ऐप में मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी यूजर्स को एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। टेलीग्राम की ओर से लॉन्च की गईं आठ थीम्स अलग-अलग चैट्स में अप्लाई कर उनका लुक बदला जा सकता है। सभी थीम्स डे और नाइट वर्जन के साथ आती हैं और ऐप सेटिंग्स में मिलने वाले नाइट मोड को फॉलो करती हैं। इनमें ग्रेडिएंट मेसेज बबल्स, एनिमेटेड बैकग्राउंड्स और खास बैकग्राउंड पैटर्न्स शामिल किए गए हैं।

तरीका

ऐप में ऐसे बदल पाएंगे चैट थीम्स

अगर आप टेलीग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले ही नए फीचर्स मिल रहे होंगे। चैट विंडो में चैट हेडर बॉक्स पर टैप करने और फिर तीन डॉट्स वाले आइकन पर टैप कर आप चैट थीम्स में बदलाव कर पाएंगे। यहां आपको 'चेंज कलर्स' विकल्प चुनना होगा और थीम बदल जाएगी। खास बात यह है कि आपकी ओर से थीम बदलते ही रिसीवर को भी नई थीम दिखने लगेगी।

इमोजी

एनिमेटेड इमोजी और फुलस्क्रीन इफेक्ट्स

फुलस्क्रीन इफेक्ट्स वाले नए एनिमेटेड इमोजी भी लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐप का हिस्सा बने हैं। इनके साथ चैटिंग के दौरान अपने इमोशंस शेयर करना पहले से ज्यादा मजेदार होगा। खास बात यह है कि चैटिंग कर रहे सेंडर और रिसीवर दोनों के डिवाइसेज में एकसाथ ये एनिमेशंस और वाइब्रेशंस प्ले होंगे। बता दें, एनिमेटेड स्टिकर्स और बड़े साइज वाले इमोजी शेयर करने का विकल्प ऐप में पहले ही मिलता है।

रिकॉर्डिंग

लाइवस्ट्रीम रिकॉर्ड करने का विकल्प

नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप में कोई लाइवस्ट्रीम या वीडियो चैट रिकॉर्ड करने का विकल्प भी दिया गया है। यह विकल्प कोई वीडियो चैट शुरू करते वक्त या लाइवस्ट्रीम के दौरान मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रुप में सभी मेंबर्स की ओर से पढ़े जाने के बाद अब मेसेज के सामने डबल टिक दिखाए जाएंगे। यूजर्स देख सकेंगे कि किसी ग्रुप में किन मेंबर्स ने मेसेज पढ़ लिया है और किन्होंने नहीं पढ़ा।

यूजर्स

भारत में सबसे ज्यादा टेलीग्राम यूजर्स

टेलीग्राम दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की ऐप बन गई है और यह डाटा बीते दिनों सेंसर टावर की ओर से शेयर किया गया है। साल 2013 में लॉन्च हुई यह इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप अब फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप को टक्कर दे रही है। व्हाट्सऐप को मिले प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट और उससे जुड़े विवाद के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है। सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।