टेलीग्राम में भी मिल रही ग्रुप कॉलिंग की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ
आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं और उनके माध्यम से अपने दोस्तों आदि से जुड़े रहते हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ कॉलिंग का भी ऑप्शन देते हैं। अब टेलीग्राम भी अपने यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है। टेलीग्राम ने हाल ही में ग्रुप वॉइस कॉल का फीचर रोल आउट कर दिया है। इससे पहले इसने अगस्त में वन ऑन वन कॉलिंग फीचर जारी किया था।
बीटा वर्जन के लिए ही रोल आउट हुआ यह फीचर
जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम के बीटा वर्जन के लिए ग्रुप कॉलिंग का फीचर रोल आउट किया गया है। इसका मतलब है कि सिर्फ बीटा यूजर्स ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर के स्मार्टफोन में टेलीग्राम का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। इसके माध्यम से ग्रुप कॉल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले ग्रुप चैट ओपन करें
यदि आप टेलीग्राम का उपयोग करते हैं और उसके जरिये ग्रुप कॉल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन में ऐप में जाकर किसी भी ग्रुप चैट को ओपन कर लें। इसके बाद सबसे ऊपर ग्रुप के नाम पर टैप करें। ऐसा करते ही आपके सामने ग्रुप मेंबर्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स समेत ग्रुप से संबंधित अन्य कई जानकारियां आ जाएंगी। अब सबसे ऊपर राइट साइड में बने तीन डॉट्स पर टैप करें।
डॉट्स को सिलेक्ट करें
तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद आपके सामने 'स्टार्ट वॉइस चैट' का ऑप्शन आ जाएगा। उसे सिलेक्ट कर लें। इसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा। वहां से आप उन मेंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिनके साथ आप ग्रुप कॉल करना चाहते हैं। सभी मेंबर्स को सिलेक्ट करने के बाद आपकी ग्रुप कॉल स्टार्ट हो जाएगी।
मिलेगी 'ओनली एडमिन कैन टॉक' की सुविधा
बता दें कि टेलग्राम के ग्रुप कॉल के फीचर में आपको 'ओनली एडमिन कैन टॉक' की एक खास सुविधा भी मिलेगी। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद सिर्फ कॉल करने वाला ही बोलेगा और ग्रुप कॉल में शामिल बाकी के सभी मेंबर्स सिर्फ सुनेंगे।