वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, भारत में जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट मॉडल के लॉन्च की तैयारी में है।
स्मार्टप्रिक्स के लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और फिर अन्य बाजारों में आएगा।
इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि नॉर्ड 2 CE लाइट स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले, 64MP मुख्य कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 चिप और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
डिस्प्ले
हैंडसेट में 6.59-इंच की स्क्रीन होगी
वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट में पतले बेजल के साथ पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन सेसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्ड 2 CE की 6.43 इंच की छोटी स्क्रीन के मुकाबले नॉर्ड 2 CE लाइट में बड़ी ओर बेहतरीन स्क्रीन होगी।
नॉर्ड 2 CE लाइट में 6.59-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले होगी, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट होगा।
कैमरा
फोन में होगा 64MP का मुख्य कैमरा
वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ लेंस होगा। सामने की तरफ, इस स्मार्टफोन में 16MP सेल्फी शूटर होगा।
नॉर्ड 2 CE लाइट एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5G और टाइप-C पोर्ट होगा।
कीमत
किनती होगी वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट की कीमत?
वनप्लस नॉर्ड 2 CE लाइट को क्वालकाम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की संभावना है।
वनप्लस नॉर्ड 2 सीई लाइट की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनप्लस ने भारत ने अपने साल की बेहतरीन शुरुआत 9RT के लॉन्च के साथ की, उसके बाद कंपनी ने नॉर्ड 2T, नॉर्ड 2 CE और वनप्लस 10 सीराज को भी लॉन्च किया। अब नॉर्ड 2 CE लाइट को इस लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।